
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Delhi NCR में 23 और 24...
Delhi NCR में 23 और 24 जनवरी को बारिश का अलर्ट! नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय...

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने करवट लेना शुरू कर दिया है। आज यानी 21 जनवरी की सुबह दिल्ली के कई इलाकों में हल्का कोहरा और धुंध दिखई दिया। मौसम विभाग के अनुसार, दिन के समय हल्के ठंड का एहसास बना रहेगा। वहीं, मौसम विभाग ने नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने को लेकर चेतावनी दी है।
दिल्ली के कई इलाकों में हो सकती बूंदाबांदी
भारतीय मौसम विभाग की माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से दिल्ली और आसपास के इलाकों में 23 और 24 जनवरी को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इससे तापमान में मामूली गिरावट आ सकती है और ठंड थोड़ी बढ़ भी हो सकती है।
तेज हवाओं का अलर्ट
मौसम विभाग ने 23 जनवरी के लिए खास सतर्कता बरतने की चेतावनी दी है। दरअसल इस दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। इसलिए खुले इलाकों में सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी।
वायु गुणवत्ता चिंता का कारण
दरअसल मौसम के बदलते मिजाज से दिल्लीवासियों की सेहत पर असर पड़ रहा है। राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया है। आज सुबह AQI 447 दर्ज किया गया है, जो ‘खतरनाक’ श्रेणी में आता है।
हवा में PM10 का स्तर 408 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और PM2.5 का स्तर 298 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रिकॉर्ड किया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो इतनी खराब हवा में सांस लेने से आंखों में जलन, गले में खराश और सांस लेने में दिक्कत आ सकती है।
इसलिए डॉक्टरों और विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बच्चे, बुजुर्ग और सांस के मरीज अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचें।




