Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच में बारिश ने डाला खलल, अभिषेक और गिल के अक्रामक बल्लेबाजी पर लगा ब्रेक

Shilpi Narayan
8 Nov 2025 2:26 PM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच में बारिश ने डाला खलल, अभिषेक और गिल   के अक्रामक बल्लेबाजी पर लगा ब्रेक
x

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टी20 मैच गाबा में खेला जा रहा है। मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की है। लेकिन शानदार मैच में बारिश ने खलल डाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांचवें टी20 मैच में मौसम बिगड़ गया है। मैदान पर विजिबिलिटी काफी कम है। इसके चलते 4.5 ओवर बाद मैच रोक दिया गया है। भारत ने बिना कोई विकेट खोए 52 रन बना लिए हैं।

ओपनर ने 4 ओवर में बनाए 47 रन

शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने 4 ओवर में 47 रन बना दिए हैं। शुभमन गिल 13 गेंद में 27 रन पर और अभिषेक शर्मा 11 गेंद में 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

पहला मैच बारिश के कारण हुआ था रद्द

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच आज ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है और आज सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

Next Story