Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

DELHI-NCR में बारिश ने बढ़ाई टेंशन! नोएडा में ओलावृष्टि से बढ़ी ठिठुरन, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Shilpi Narayan
27 Jan 2026 5:56 PM IST
DELHI-NCR में बारिश ने बढ़ाई टेंशन! नोएडा में ओलावृष्टि से बढ़ी ठिठुरन, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट
x

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। आज सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। नोएडा में आज शाम पांच बजे के करीब ओले भी गिरे, जिससे ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने NCR के कुछ इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। IMD के अनुसार, अभी तीन दिन मौसम के ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

शाम होते-होते एक बार फिर बारिश शुरू हुई

बता दें कि दिल्ली NCR में 23 जनवरी को इसी तरह से बारिश हुई थी। फिर तीन दिन 24, 25 और 26 जनवरी को मौसम साफ रहा। आज 27 जनवरी की सुबह रिमझिम-रिमझिम बारिश होने लगी, जो दोपहर तक चली। दोपहर बाद आसमान थोड़ा साफ हुआ, लेकिन तेज हवा के चलते लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया। शाम होते-होते एक बार फिर बारिश शुरू हुई। इस बार बारिश काफी तेज शुरू हुई।

नोएडा में ओलावृष्टि होने से ठिठुरन बढ़ी

दिल्ली-NCR के नोएडा, कालिंदी कुंज, बदरपुर और शाहीन बाग इलाके में ओले भी गिरे। तेज गति से पड़े ओलों ने सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक। वहीं ओलावृष्टि के बाद तेजी से तापमान गिर गया और ठंड काफी बढ़ गई। वहीं नोएडा में ओलावृष्टि होने से ठिठुरन बढ़ गई है। ओलावृष्टि ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

Next Story