Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बारिश ने अगस्त को किया पूरा गीला! जानें सितंबर में कैसा रहेगा बारिश का असर

Aryan
1 Sept 2025 10:36 AM IST
बारिश ने अगस्त को किया पूरा गीला! जानें सितंबर में कैसा रहेगा बारिश का असर
x
अगले 7 दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश; 3–5 सितंबर को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना।

नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश ने अगस्त का माह पूरा गीला किया। अब सितंबर में भी बारिश का असर लगातार बना रहेगा। हिमाचल से लेकर बिहार तक अभी भी भारी बारिश हो रही है। बारिश को लेकर दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार अगस्त महीने में 2001 के बाद सबसे ज्यादा बारिश इस साल हुई है।

भारत में मौसम को लेकर अनुमान जारी किए

मौसम विभाग (आईएमडी) ने सितंबर महीने के लिए भारत में मौसम को लेकर अनुमान जारी किए हैं। अगस्त का पूरा महीना मानसूनी बारिश से भीगे रहने और अलग-अलग राज्यों में बाढ़ के प्रकोप के चलते कई रिकॉर्ड टूटे हैं। आईएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत में अगस्त महीने में 2001 के बाद सबसे अधिक बारिश हुई है। इस क्षेत्र में औसत 265 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि 1901 के बाद से 13वां सबसे अधिक बारिश वाला साल रहा है। इस स्थिति के बीच पूरे देश की नजर अब सितंबर के मौसम पर लगी है।

अगस्त के महीने में औसत 268.1 मिमी बारिश हुई

भारत में अगस्त के महीने में पांच फीसदी ज्यादा औसत 268.1 मिमी बारिश हुई। 1 जून से 31 अगस्त को देखा जाए तो देश में कुल 743.1 मिमी बारिश हुई, जो कि सामान्य से छह फीसदी ज्यादा रही। मानसून के इन तीनों महीनों में उत्तर-पश्चिम भारत ने कुल मिलाकर 614.2 मिमी बारिश देखी है, जो कि 1 जून से लेकर 31 अगस्त के सामान्य औसत- 484.9 मिमी से 27 फीसदी ज्यादा है।उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में अत्याधिक बारिश की मुख्य वजह भीषण मौसमी घटनाएं रहीं। पंजाब में बारिश की वजह से दशकों में सबसे बड़ी बाढ़ आई।

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में बादल फटने, बाढ़ आने से भूस्खलन भी हुए

हिमाचल और उत्तराखंड में सड़कें और पुल बह गए, जबकि जम्मू-कश्मीर में बार-बार बादल फटने की वजह से बारिश और भूस्खलन हआ। आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने चेतावनी दी कि सितंबर में उत्तराखंड में भारी बारिश से भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की घटनाएं हो सकती हैं। इसके अलावा, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली और उत्तर राजस्थान में भी सामान्य जीवन प्रभावित हो सकता है। चार सितंबर तक सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में कुछ स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

Next Story