Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बारिश ने दिल्ली-एनसीआर की सड़कों को बनाया तालाब, जलभराव से मार्गों पर वाहनों की लगीं क़तारें

Aryan
31 July 2025 9:39 AM IST
बारिश ने दिल्ली-एनसीआर की सड़कों को बनाया तालाब, जलभराव से मार्गों पर वाहनों की लगीं क़तारें
x
बारिश ने गर्मी से राहत दी वहीं लोगों को मुसीबत का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली। नोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बारिश से जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से राहत मिली वहीं मूसलाधार बरसात के बाद दिल्ली एनसीआर की ज्यादातर सड़कें तालाब बन गई। जलभराव होने से मार्गों पर वाहनों की कतारें लग गई। जगह-जगह जलभराव होने से लोगों का परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है।

बरसात से गर्मी से राहत

राजधानी में बादल बरसने से लोगों को उमस से राहत मिली। जगह-जगह लोग बारिश का आनंद लेते भी नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में शाम 5:30 बजे तक सफदरजंग मानक केंद्र में 15 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस कम 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस कम 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

4 अगस्त तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना

मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को भी बारिश की संभावना जताई है। 5 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33 से 35 के आसपास रहने का अनुमान है

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में 4 अगस्त तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है। कुछ इलाकों में बिजली गिरने की घटनाएं भी हो सकती हैं। मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते दिल्ली में अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Next Story