Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

DELHI-NCR में फिर बरसेगा बदरा! बर्फीली हवाओं के कारण बढ़ सकती है गलन और कंपकंपाहट, जानें कब से कब तक मौसम रहेगा खराब

Shilpi Narayan
30 Jan 2026 10:43 AM IST
DELHI-NCR में फिर बरसेगा बदरा! बर्फीली हवाओं के कारण बढ़ सकती है गलन और कंपकंपाहट, जानें कब से कब तक मौसम रहेगा खराब
x

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है। इस वजह से एक बार फिर दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में झमाझम बारिश होने की संभावना है। दरअसल, बीते दिनों दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई है। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण गलन और कंपकंपाहट बढ़ गई है। आसमान में छाए बादलों के बीच एक बार फिर बारिश के आसार हैं।

31 जनवरी से मौसम फिर पलटने वाला है

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 31 जनवरी से मौसम फिर पलटने वाला है और 3 दिन बारिश होने के आसार हैं। 23 जनवरी और 27 जनवरी के बाद यह तीसरा ऐसा मौका होगा, जब दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश होगी। 31 जनवरी से 3 फरवरी तक दिल्ली में हल्की बारिश, गरज-चमक के साथ आंधी और तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 31 जनवरी और 01 फरवरी के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 31 जनवरी की दोपहर से घने बादल छाएंगे। इस दौरान शाम तक दो से तीन बार बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरे उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखन को मिल सकती है। बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण सर्दी बढ़ेगी।

गरज चमक के साथ बारिश की संभावना

वहीं एक फरवरी को भी ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जारी किया गया है। बारिश के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। 31 जनवरी को कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश संभावना है। एक और दो फरवरी को दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं, 1-2 फरवरी को उत्तराखंड में गरज चमक के साथ बिजली बारिश गिरने और बर्फबारी की चेतावनी है। इसके अलावा 31 जनवरी से 3 फरवरी तक राजस्थान में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

Next Story