Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने मचाई तबाही! कालकाजी में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत, दो घायल, देखें वीडियो

Shilpi Narayan
14 Aug 2025 1:33 PM IST
दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने मचाई तबाही! कालकाजी में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौत, दो घायल, देखें वीडियो
x
राजधानी में इस बार स्वतंत्रता दिवस बारिश की फुहारों के बीच मनेगा।

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में आज भारी बारिश देखने को मिली। वहीं बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के कालकाजी में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई जबकि दो अन्य बुरी तरह जख्मी हो गए। हालांकि पेड़ की चपेट करने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं।

आंधी-तूफान की बात कही गई

बता दें कि लाजपत नगर, आर.के.पुरम, लोधी रोड और दिल्ली-हरियाणा सीमा सहित क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। वहीं इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। मिंटो ब्रिज, विजय चौक, मोती बाग फ्लाईओवर, रफी मार्ग और निजामुद्दीन फ्लाईओवर सहित कई इलाकों में तेज बारिश हुई। आईएमडी के अनुसार, पूर्वानुमान में बारिश के साथ आंधी-तूफान की बात कही गई थी। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

ऐसे में मौसम खुशनुमा रहेगा

वहीं मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि राजधानी में इस बार स्वतंत्रता दिवस बारिश की फुहारों के बीच मनेगा। ऐसे में मौसम खुशनुमा रहेगा। मौसम विभाग ने दिनभर बादल छाने, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार को अलग-अलग हिस्सों में एक हफ्ते तक हल्की बारिश का दौर जारी रह सकता है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 33 व 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

Next Story