Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Raja Murder Case: नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम, 16 दिनों तक दो युवकों ने छिपने में की थी मदद

Divyanshi
9 Jun 2025 7:11 PM IST
Raja Murder Case: नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम, 16 दिनों तक दो युवकों ने छिपने में की थी मदद
x
सोनम इतने दिन इधर-उधर ठहरने और यात्रा करने के लिए 9 लाख रुपये नकद और शादी में मिले गहने भी साथ ले गई थी

इंदौर। राजा रघुवंशी मर्डर केस में कई नए राज खुलते जा रहे हैं। पति की हत्या के आरोप में पत्नी सोनम के हिरासत में आने के बाद हर कोई हैरान है। वहीं, अब इस मामले में एक और बात सामने आई है। दरअसल, हत्या को अंजाम देने के बाद सोनम नेपाल भागना चाहती थी और उसने ही अन्य आरोपियों को पैसे देकर इंदौर वापस भेजा था।

हत्या के लिए चुना सुरक्षित इलाका

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति की हत्या की साजिश रचने वाली सोनम रघुवंशी ने ही डबल डेकर रूट के इलाके का चयन किया था। 23 मई को दोपहर में फोन पर सास से हुई बातचीत में सोनम ने यह जताने की कोशिश की थी कि वह झरना देखने नहीं आना चाहती थी, उसे राजा वहां लेकर आया। लेकिन अब यह सामने आया है कि सोनम को हत्या के लिए वो इलाका सुरक्षित लगा था। सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या के लिए लंबी प्लानिंग की थी। सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने अपने तीन दोस्तों को पहले ही गुवाहाटी भेज दिया था। गुवाहाटी में एक्टिवा किराए पर लेकर तीनों ने रेकी की थी। सोनम लोकेशन दे रही थी। आकाश, विशाल, आनंद और राज ने सोनम के साथ मिलकर रघुवंशी की हत्या की।

नेपाल भागने की फिराक में थी सोनम

बताया जा रहा है कि सोनम हत्या के बाद नेपाल भागना चाहती थी। राजा का शव ठिकाने लगाने के बाद तीनों आरोपी उससे अलग हो गए थे। सोनम की 2 अन्य युवकों ने 16 दिन तक उसे छुपाने में और यात्राएं कराने में मदद की। साथ ही, सोनम इतने दिन इधर-उधर ठहरने और यात्रा करने के लिए 9 लाख रुपये नकद और शादी में मिले गहने भी साथ ले गई थी। हत्या के बाद सोनम वाराणसी से गोरखपुर जाना चाहती थी। वहां से नेपाल जाना उसके लिए आसान था, लेकिन फिर वह गाजीपुर पहुंची। सोनम ने हत्यारों को भी कुछ राशि दी थी, ताकि वे भाग कर इंदौर आ सकें।

Next Story