Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Raja Murder Case: राजा रघुवंशी के घर पहुंचा सोनम का भाई, मां से मिलकर रोने लगा, राज और सोनम के अफेयर को लेकर दिया ये जवाब

Divyanshi
11 Jun 2025 3:39 PM IST
Raja Murder Case: राजा रघुवंशी के घर पहुंचा सोनम का भाई, मां से मिलकर रोने लगा, राज और सोनम के अफेयर को लेकर दिया ये जवाब
x
गोविंद ने बताया कि वह गाजीपुर में सोनम से सिर्फ दो मिनट के लिए मिला, लेकिन उसने कोई गुनाह नहीं कबूला

इंदौर। राजा हत्याकांड में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी को ही हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। इस घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। वहीं, अब इसी कड़ी में बुधवार को गाजीपुर से इंदौर लौटने के बाद सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद रघुवंशी राजा के घर पहुंचा। उसने सोनम की मां के पैर छुए और रोने लगा।

राजा की मां से मिला सोनम का भाई

इंदौर में बुधवार को भावुक कर देने वाला दृश्य दिखा, जब सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद अचानक राजा के घर पहुंच गया। घर में घुसने से पहले ही उसकी आंखों में आंसू थे। घर में दाखिल होते ही वह फूट-फूटकर रोने लगा। राजा की मां भी उसे देखकर रोने लगी। उसने राजा की मां के पैर छुए और गले लगकर रोने लगा।

गोविंद का दावा- सोनम और राज का अफेयर नहीं था

गोविंद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिसने भी हत्या की, उसे फांसी की सजा मिलनी चाहिए। गोविंद ने दावा किया कि उसे सोनम की साजिश की कोई जानकारी नहीं थी। गोविंद ने बताया कि वह गाजीपुर में सोनम से सिर्फ दो मिनट के लिए मिला, लेकिन उसने कोई गुनाह नहीं कबूला।

इसके अलावा, गोविंद ने यह भी कहा कि राज कुशवाह हमारे यहां सिर्फ कर्मचारी था। सोनम का उसके साथ कोई अफेयर नहीं था, वह उसे राखी बांधती थी। राज भी उसे दीदी कहकर पुकारता था। गोविंद ने बताया कि सोनम की शादी में जल्दी इसलिए की गई क्योंकि पंडित ने वही मुहूर्त निकाला था।

Next Story