
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- राजा रघुवंशी मर्डर...
राजा रघुवंशी मर्डर केस: सोनम की मानसिकता समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए...बोलीं कंगना रनौत

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद और फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आए दिन अपने बयान को लेकर छाई रहती है। इस वक्त राजा रघुवंशी मर्डर केस ने पूरे देश को चौंका दिया है। जहां राजा के मर्डर का आरोप पत्नी सोनम पर है। वहीं अब इस मामले में कंगना रनौत का बयान सामने आया है।
समाज के लिए सबसे खतरनाक करार दिया
कंगना ने हाल ही में सामने आए राजा रघुवंशी मर्डर केस को लेकर गहरा आक्रोश जताया है। इस चौंकाने वाले मामले में कंगना की प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं कंगना के इस बयान की चर्चा हो रही है। दरअसल, उन्होंने इसे न सिर्फ क्रूर और अमानवीय बताया बल्कि समाज के लिए सबसे खतरनाक करार दिया।
इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए
बता दें कि कंगना रनौत ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इस पूरी घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने सवाल उठाया कि एक लड़की अपने माता-पिता से डरकर शादी को मना नहीं कर सकती, लेकिन अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच सकती है? उन्होंने लिखा कि ऐसी मानसिकता समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए।
ऐसी नासमझी बेहद खतरनाक होती है
हालांकि कंगना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि समाज अक्सर मूर्ख लोगों को हंसी का पात्र समझता है जबकि असल में वही सबसे बड़ा खतरा होते हैं। उन्होंने लिखा कि बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को नुकसान पहुंचाते हैं, लेकिन मूर्ख लोगों को खुद नहीं पता कि वो क्या कर रहे हैं। ऐसी नासमझी बेहद खतरनाक होती है।