Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Rajaji Tiger Reserve: वन्य जीव प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जंगल सफारी के खुले राजाजी रेंज के सारे गेट

Anjali Tyagi
15 Nov 2025 5:30 PM IST
Rajaji Tiger Reserve: वन्य जीव प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जंगल सफारी के खुले राजाजी रेंज के सारे गेट
x

रायवाला। वन्यजीव प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल राजाजी टाइगर रिजर्व के सभी पर्यटन गेट आज विधिवत रूप से खोल दिए गए हैं। मोतीचूर रेंज में आज विधिवत रूप से पूजा अर्चना की गई। रेंज अधिकारी महेश सेमवाल व वार्डन सरिता भट्ट ने रिबन काट कर पर्यटक सीजन की शुरुआत की। बता दें कि पार्क की मोतीचूर, चीला, रानीपुर व मोहंड रेंज अपने वन्यजीव पर्यटन के लिये विख्यात है।

रहेगा वही शुल्क, कोई बदलाव नहीं

बता दें कि वन्यजीवों को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए पार्क प्रशासन ने प्रवेश शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है। मोतीचूर रेंज अधिकारी महेश सेमवाल के अनुसार भारतीय पर्यटक से 150 रुपये, विदेशी से 600, भारतीय वाहन से 250, विदेशी वाहन से 500 रुपये का प्रवेश शुल्क लिया जाएगा। छात्रों को प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है। वन विश्राम भवन में ठहरने का शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। व्यावसायिक कैमरा शुल्क 500 रुपये लिया जाएगा।

डग्गामार वाहनों पर प्रतिबंध लगा

जानकारी के मुताबिक राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में डग्गामार वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। साथ ही बता दें कि पर्यटकों को वन्यजीवों का दीदार करने के लिए जिन वाहनों को प्रवेश की अनुमति मिली है उनका रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

Next Story