Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन IPL 2026 सीजन से पहले CSK में हुए शामिल, जडेजा और करन के बदले सौदा

Anjali Tyagi
15 Nov 2025 12:29 PM IST
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन IPL 2026 सीजन से पहले CSK में हुए शामिल, जडेजा और करन के बदले सौदा
x

नई दिल्ली। आईपीएल 2026 के लिए होने वाली मिनी नीलामी से पहले सभी टीमों को आज रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपनी है। ऐसे में खबर आई है कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2026 सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में शामिल हो गए हैं। चेन्नई ने अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन के बदले राजस्थान के साथ सैमसन को ट्रेड किया है।


CSK ने बताया सबसे कठिन फैसला

सीएसके के प्रबंध निदेशक केएस विश्वनाथन ने कहा, किसी भी टीम के सफर में बदलाव कभी आसान नहीं होता। रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी, जो एक दशक से भी ज्यादा समय से फ्रेंचाइजी का अभिन्न अंग रहे हैं और सैम करन जैसे खिलाड़ी को टीम से बाहर करना टीम के इतिहास में लिए गए सबसे मुश्किल फैसलों में से एक है। यह निर्णय जडेजा और करन दोनों के साथ आपसी समझ से लिया गया। हम जडेजा के असाधारण योगदान और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत के लिए अत्यंत आभारी हैं। हम जडेजा और करन दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं। हम संजू सैमसन का भी स्वागत करते हैं। जिनकी कुशलता और उपलब्धियां हमारी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करती हैं। यह निर्णय बहुत सोच-समझकर, सम्मानपूर्वक और दीर्घकालिक दृष्टि से लिया गया है।

CSK में जडेजा दिए अहम योगदान

बता दें कि रवींद्र जडेजा 2012 से सीएसके के मुख्य खिलाड़ियों में शामिल रहे हैं। वो 2018, 2021 और 2023 में तीन आईपीएल विजेता सीएसके टीम का हिस्सा रहे है। जडेजा ने सीएसके के लिए 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं और टीम के लिए 2300 से ज्यादा रन भी बनाए हैं।

वहीं दूसरी तरफ, सैम करन 2021 में आईपीएल जीतने वाली सीएसके टीम का हिस्सा थे। इंग्लैंड के इस ऑलराउंडर ने आईपीएल 2020, 2021 और 2025 में सीएसके का प्रतिनिधित्व किया है। करन ने आईपीएल में चेन्नई के लिए 28 मैचों में हिस्सा लिया है और 356 रन बनाने के साथ ही 23 विकेट भी लिए हैं।

Next Story