Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजस्थान: ऑनलाइन गेमिंग की लत पर डांटने पर पोते ने की दादी की हत्या, गिरफ्तार

DeskNoida
31 July 2025 11:50 PM IST
राजस्थान: ऑनलाइन गेमिंग की लत पर डांटने पर पोते ने की दादी की हत्या, गिरफ्तार
x
श्रीगंगानगर की पुलिस अधीक्षक अमृता दूहन के मुताबिक, आरोपी मनीष चुग ने 24 जुलाई को अपनी दादी द्रौपदी देवी की हत्या तौलिया से गला घोंटकर की थी। इसके बाद उसने वारदात को लूट की घटना दिखाने की कोशिश की।

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 24 वर्षीय युवक ने ऑनलाइन गेमिंग की लत पर डांटने पर अपनी 86 वर्षीय दादी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

श्रीगंगानगर की पुलिस अधीक्षक अमृता दूहन के मुताबिक, आरोपी मनीष चुग ने 24 जुलाई को अपनी दादी द्रौपदी देवी की हत्या तौलिया से गला घोंटकर की थी। इसके बाद उसने वारदात को लूट की घटना दिखाने की कोशिश की।

मनीष ने पहले पुरानी आबादी थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर उसकी दादी की हत्या कर दी और कीमती सामान लेकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस की सख्त पूछताछ में मनीष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस के अनुसार, मनीष को मोबाइल गेम्स खेलने की बुरी लत थी। उसने गेमिंग में कई लाख रुपये गंवा दिए थे और रिश्तेदारों से उधार भी लिया था। घटना वाले दिन उसने 15,000 रुपये हार दिए थे, जिसके चलते उसकी दादी ने उसे डांट लगाई थी। गुस्से में आकर उसने दादी की हत्या कर दी और घर से नकदी और सोने के गहने लेकर फरार हो गया।

Next Story