Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजदीप सरदेसाई ने प्रोस्टेट कैंसर से जीती जंग, बोले– जिंदगी अब एक वरदान लगती है

DeskNoida
21 Oct 2025 3:00 AM IST
राजदीप सरदेसाई ने प्रोस्टेट कैंसर से जीती जंग, बोले– जिंदगी अब एक वरदान लगती है
x
उन्होंने बताया कि जुलाई 2025 में नियमित हेल्थ चेकअप के दौरान यह बीमारी सामने आई।

प्रसिद्ध पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्हें प्रोस्टेट कैंसर हुआ था। उन्होंने बताया कि जुलाई 2025 में नियमित हेल्थ चेकअप के दौरान यह बीमारी सामने आई। शुरुआत में उन्हें कोई लक्षण नहीं थे, लेकिन डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने आगे की जांच कराई, जिसमें कैंसर की पुष्टि हुई।

राजदीप ने अगस्त 2025 में रोबोटिक सर्जरी कराई, जो पूरी तरह सफल रही। डॉक्टरों के अनुसार अब उनके शरीर में कैंसर का कोई फैलाव नहीं है। सर्जरी के बाद अब वे नियमित जांच करवा रहे हैं और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं।

राजदीप ने कहा कि यह अनुभव उनके लिए जिंदगी का एक नया सबक लेकर आया है। उन्होंने कहा, “कैंसर का नाम सुनकर मैं घबरा गया था, लेकिन परिवार के सहयोग ने मुझे ताकत दी। आज जिंदगी एक वरदान लगती है।”

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच जरूर कराएं, क्योंकि प्रोस्टेट कैंसर जैसी बीमारियां शुरू में किसी लक्षण के बिना भी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि अगर समय पर जांच हो जाए तो इलाज आसान और सफल हो सकता है।

राजदीप ने अपने परिवार, दोस्तों और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि मानसिक हिम्मत और सकारात्मक सोच इस बीमारी से लड़ने में बहुत मदद करती है।

Next Story