Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने दिखाई बेबी गर्ल की पहली झलक, अपनी बिटिया का नाम यह रखा...

Aryan
18 Jan 2026 12:56 PM IST
राजकुमार राव और पत्रलेखा ने दिखाई बेबी गर्ल की पहली झलक, अपनी बिटिया का नाम यह रखा...
x
सोशल मीडिया पर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक जॉइंट पोस्ट में लिखा है कि हाथ जोड़कर और पूरे दिल से हम अपने सबसे बड़े आशीर्वाद से आपका परिचय कराते हैं

मुंबई। अपनी बेटी के जन्म के करीब दो माह बाद बॉलीवुड कपल राजकुमार राव और पत्रलेखा ने आखिरकार अपनी बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। बता दें कि दोनों ने अपनी नन्ही परी का नाम पार्वती पॉल राव रखने का फैसला किया हैे। दरअसल सोशल मीडिया पर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने एक जॉइंट पोस्ट में लिखा है कि हाथ जोड़कर और पूरे दिल से हम अपने सबसे बड़े आशीर्वाद से आपका परिचय कराते हैं, इसके बाद उन्होंने बेटी का नाम लिखा है,'पार्वती पॉल राव'। बता दें कि इस पोस्ट में राजकुमार और पत्रलेखा अपनी बच्ची का हाथ पकड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि, कपल ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है।

कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर दी बधाई

उनके इस पोस्ट पर सोनाक्षी सिन्हा से लेकर भूमि पेडनेकर तमाम सेलेब्स ने रिएक्शन देते हुए बधाई दी है। वहीं, फैंस ने भी सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी।

बेटी पार्वती ने खुशियों को किया दोगुना

दरअसल पत्रलेखा ने जिस दिन बेटी पार्वती को जन्म दिया था। उस दिन उनका वेडिंग एनिवर्सरी थी। इसलिए कपल कहते हैं कि बेटी के आने दोगुनी खुशी हो गई है। राजकुमार राव और पत्रलेखा ने 15 नवंबर 2021 को शादी की थी। दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं। उन्होंने चौथी मैरिज एनिवर्सरी पर बेटी का वेलकम किया है। अब दोनों मिलकर बेटी की परवरिश पर ध्यान दे रहे हैं।

Next Story