Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'मालिक' का धांसू ट्रेलर आया सामने, फिल्म देखने के लिए फेंस हुए बेसब्र, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Shilpi Narayan
1 July 2025 4:43 PM IST
राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म मालिक का धांसू ट्रेलर आया सामने, फिल्म देखने के लिए फेंस हुए बेसब्र, जानें कब रिलीज होगी फिल्म
x
गैंगस्टर ड्रामा में भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है जिसकी झलक 'मालिक' का ट्रेलर में नजर आई है।



मुंबई। राजकुमार राव की अपकमिंग फिल्म 'मालिक' को लेकर फैंस में बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ गया है। राजकुमार राव की इस गैंगस्टर ड्रामा में भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है जिसकी झलक 'मालिक' का ट्रेलर में नजर आई है।


हम मजबूर बाप का बेटा है किस्मत थी हमारी

बता दें कि मालिक के ट्रेलर की शुरुआत राजकुमार राव और उनके पिता के बीच चल रही बातचीत से होती है। एक्टर इस दौरान कहते हैं, हम मजबूर बाप का बेटा हैं किस्मत थी हमारी, पर आपको मजबूत बेटा का बाप बनना पड़ेगा किस्मत है आपकी। 'मालिक' पैदा नहीं हुए तो क्या, बन तो सकते हैं। 'मालिक' में एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की झलक भी देखने को मिली है जिन्होंने राजकुमार राव की पत्नी क किरदार निभाया है।


फिल्म में राजकुमार राव विधानसभा चुनाव में खड़े होते हैं

बता दें कि फिल्म में राजकुमार राव विधानसभा चुनाव में खड़े होते हैं। उसके बाद कुछ ऐसा होता है कि वो हथियार उठा लेते हैं और जमकर गोलियां बरसाते हैं। राजकुमार राव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 'मालिक' का ट्रेलर शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि जन्म से नहीं किस्मत से बनेगा, मजबूर बाप का मजबूत बेटा, 'मालिक'। ट्रेलर आ गया है।'मालिक' से मिलने आ जाना 11 जुलाई को, सिर्फ सिनेमाघरों में।


एक्शन और इमोशन्स से भरपूर फिल्म

दरअसल, मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म है जो एक्शन और इमोशन्स से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म को पुलकित ने डायरेक्ट किया है और कुमार तौरानी और जय शेवक्रमणी ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर के अलावा हुमा कुरैशी, प्रोसेनजीत चटर्जी और स्वानंद किरकिरे भी अहम किरदार में नजर आएंगे।

Next Story