Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजनाथ सिंह ने पाक को लगाई लताड़! कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में सेनाओं ने आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप्स को किया तबाह

Varta24 Desk
7 May 2025 5:34 PM IST
राजनाथ सिंह ने पाक को लगाई लताड़! कहा- पीएम मोदी के नेतृत्व में सेनाओं ने आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप्स को किया तबाह
x
राजनाथ ने कहा कि भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है। हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान को जमकर लताड़ा है। उन्होंने बीआरओ के प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन समारोह में बोलते हुए कहा कि भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य और पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सेनाओं ने, ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पहले की तरह ही इस बार भी आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप्स को तबाह करके करारा जवाब दिया है।

सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ की कार्रवाई

राजनाथ ने कहा कि भारत की सेना ने सटीकता, सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की है। हमने जो लक्ष्य तय किये थे, उन्हें ठीक तय योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है। किसी भी नागरिक ठिकाने सिविलियन पॉपुलेशन को जरा भी प्रभावित न होने की संवेदनशीलता दिखाई है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि सेना को संपूर्ण सम्बल प्रदान करने के लिए पीएम मोदी को भी साधुवाद देता हूं। हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था। जिन मोहि मारा, तिन मोहि मारे अर्थात केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा।

जवाब देने के लिए राइट टू रिस्पॉन्ड का किया इस्तेमाल

रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले का जवाब देने के लिए अपने राइट टू रिस्पॉन्ड का इस्तेमाल किया है। हमारी यह कार्रवाई, बेहद सोच-समझकर, सधे हुए तरीके से की गई है। आतंकियों के हौसले पस्त करने के उद्देश्य से यह कार्रवाई महज उनके कैंप और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर तक ही सीमित रखी गई है।

Next Story