Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राजपाल यादव ने प्रेमानंद महाराज जी से की मुलाकात, कॉमेडियन ने बाबा से कह दी ऐसी बात, संत ठहाके मारकर हंसने लगे, जानें क्या कहा

Aryan
2 Dec 2025 6:30 PM IST
राजपाल यादव ने प्रेमानंद महाराज जी से की मुलाकात, कॉमेडियन ने बाबा से कह दी ऐसी बात, संत ठहाके मारकर हंसने लगे, जानें क्या कहा
x
संत प्रेमानंद जी ने राजपाल यादव से उनका प्रिय नाम पूछा

वृंदावन। मशहूर कॉमेडियन अभिनेता राजपाल यादव हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे। उन्होंने प्रेमानंद जी से मुलाकात के दौरान भी मजाकिया लहजे में कुछ ऐसा कहा कि वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगे। वहीं, प्रेमानंद जी भी राजपाल यादव की बातें सुनकर ठहाके मारने लगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

एक पागल जैसी गलतफहमी मानकर बैठ गए कि द्वापर हुआ है

दरअसल एक वीडियो 'भजन मार्ग' नाम के सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। इसमें राजपाल यादव महाराज जी के पास जाते दिखाई दे रहे हैं। संत प्रेमानंद जी ने उनसे पूछा कि ठीक हो? तो राजपाल कहते हैं, आज ठीक हूं। मैं बहुत कुछ बोलना चाहता हूं तो अब कुछ समझ में नहीं आ रहा। उन्होंने आगे कहा कि एक पागल जैसी गलतफहमी मानकर बैठ गए कि द्वापर हुआ है, कृष्णा जी हुए हैं, सब ग्वाला हुए हैं और मुझे लगता है मनसुखा मैं ही था। उनकी इस बात पर प्रेमानंद बहुत जोर से हंस रहे हैं।

किसी को कष्ट न हो गुरुदेव बस यही कामना है

राजपाल यादव आगे कहते नजर आए, कि यह पागलपन मैं रखना चाहता हूं। इस पर संत प्रेमानंद कहते हैं, इसे जरूर रखे रहो। पूरे भारत को हंसाने वाले, मनोरंजन करने वाले आप हो, बिल्कुल रखना। इस पर एक्टर ने कहा, मैं अपने आपको अंदर-अंदर मनसुखा ही बोलता हूं। किसी को कष्ट न हो गुरुदेव बस यही कामना है।

संत प्रेमानंद जी ने दिया नाम जप का सुझाव

अंत में संत प्रेमानंद जी ने राजपाल यादव से उनका प्रिय नाम पूछा। एक्टर ने उनके सामने कुछ मंत्र भी सुनाए। इस मुलाकात के दौरान प्रेमानंद महाराज ने राजपाल को निरंतर नाम जप करने का सुझाव दिया। इस पर राजपाल यादव ने कहा कि वो धन्य हो गए।

Next Story