
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- राज्यसभा चुनाव: PDP...
राज्यसभा चुनाव: PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने अपने कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को वोट देने का किया ऐलान, जानें क्यों

जम्मू-कश्मीर। पीडीपी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। दरअसल राजनीतिक मतभेदों के बावजूद पीडीपी अपने कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी एनसी को राज्यसभा में वोट देगी। जम्मू कश्मीर में जल्द ही राज्यसभा की सीटों पर चुनाव होने वाले है।
चार राज्यसभा की सीटों पर होंगे चुनाव
बता दें कि जम्मू-कश्मीर से चार राज्यसभा की सीटों पर 24 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में महबूबा मुफ्ती ने कहा कि उन्हें फारूक अब्दुल्ला का फोन आया था। उन्होंने समर्थन मांगा था, पीडीपी चीफ ने कहा कि हम चाहते हैं कि फासिस्ट और कम्यूलन फोर्स को किसी भी तरह से रोकना है।
पीडीपी ने सामने रखी शर्त
जानकारी के मुताबिक महबूबा मुफ्ती ने साफ किया कि उन्होंने शर्त के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस को वोट करने का फैसला किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस उनकी पार्टी के लैंड रेगुलराइजेशन बिल का विधानसभा में समर्थन करे। बता दें कि इसमें आदिवासियों और होटल्स का जिक्र है। पीडीपी चीफ ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला इसको लेकर राजी हो गए हैं इसलिए हमने वोट देने का फैसला किया है।