Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रकुल प्रीत सिंह 35 वां जन्मदिन कर रही हैं सेलिब्रेट! पति जैकी भगनानी ने इस खास अंदाज में WISH कर उनका Birthday बनाया Special

Shilpi Narayan
10 Oct 2025 4:48 PM IST
रकुल प्रीत सिंह 35 वां जन्मदिन कर रही हैं सेलिब्रेट! पति जैकी भगनानी ने इस खास अंदाज में WISH कर उनका Birthday बनाया Special
x



मुंबई। रकुल प्रीत सिंह की बेहतरीन ऐक्ट्रेस में से एक है। इनकी खूबसूरती के लाखों फैंस दिवाने हैं। रकुल बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकीं हैं। हालांकि उन्होंने बॉलीवुड के अलावा साउथ इंडस्ट्री में भी अलग पहचान बनाई है।


वहीं आज अभिनेत्री 35 वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। वहीं उनके इस खास दिन पर पति जैकी भगनानी ने कुछ अलग अंदाज में विश किया। जिससे उनका ये दिन और भी खास बन गया है।


बता दें कि जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। जैकी ने आज रकुल के जन्मदिन पर एक शानदार पोस्ट शेयर किया और माना कि उनकी पत्नी रकुल प्रीत सिंह 'हर गलत को सही' महसूस कराती हैं।


दरअसल, जैकी ने रकुल को अपना प्यार ब्रह्मांड बताया और साथ ही उनके लिए एक कविता भी लिखा कि जन्मदिन मुबारक हो -यह दिन शब्दों से ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि इसी दिन, भगवान ने तुम्हें मेरे रास्ते भेजने का फैसला किया।


वहीं उन्होंने आगे लिखा कि अनुग्रह और प्रकाश में लिपटा एक आशीर्वाद, तुम हर गलत को सही महसूस कराती हो। दिल से सबसे अच्छी, तुम जो कुछ भी करती हो और दुनिया तुम्हारे साथ एक दयालु जगह है।


जैकी ने कहा कि सबसे अच्छी पत्नी, सबसे अच्छी बेटी, बहू भी, सबसे अच्छी बहन - ऐसा कुछ भी नहीं है जो तुम नहीं कर सकती। मेरी सबसे अच्छी दोस्त, मेरी शांति, मेरी मार्गदर्शक, मेरी चिकित्सक, मेरा जीवन - मेरा गौरव।


जैकी ने प्यार का इजहार करते हुए कहा कि इसलिए आज, मैं प्रार्थना करता हूं और वास्तव में यही चाहता हूं कि तुम्हारे सभी सपने जीवन को शांत बना दें।


तुम सबसे चमकीले, सबसे भव्य हिस्से की हकदार हो क्योंकि तुम हर दिल की रानी हो। मैं तुम्हें चांद की गोद से परे, हर ग्रह के अंतहीन स्थान से परे और बृहस्पति, तारों और वापस शुरुआत तक प्यार करता हूं।


बता दें कि रकुल और जैकी की प्रेम कहानी रकुल और जैकी लंबे समय तक पड़ोसी थे, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन में उनकी नजदीकियां बढ़ीं। दोनों ने कुछ समय तक डेटिंग की और 21 फरवरी, 2024 को शादी कर ली।


हालांकि रकुल जल्द ही फिल्म 'दे दे प्यार दे 2' में आयशा खुराना की भूमिका में नजर आएंगी।ये फिल्म 14 नवंबर को रिलीज होगी। इसमें रकुल के अलावा उनके साथ अजय देवगन, आर. माधवन, तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी होंगे। तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज कैमियो रोल में दिखेंगे। यह अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी है।

Next Story