
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Ram Mandir: अब मंदिर...
Ram Mandir: अब मंदिर निर्माण के लिए L&T व टाटा कंसल्टेंसी का कार्यकाल बढ़ा, 200 करोड़ की लागत से तैयार होगी म्यूजियम..

अयोध्या। यूपी के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण के काम में धीमी गति को देखते हुए एल एंड टी और टाटा कंसल्टेंसी का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। ये दोनों कंपनियां अगले साल मार्च तक काम करेंगी। पहले इनका कार्यकाल सितंबर 2025 तक तय किया गया था।
राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा
राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि राम मंदिर के शिखर पर पताका फहराने की तिथि 25 नवंबर को तय की गई है। भवन निर्माण समिति व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की आज बैठक होगी, जिसमें इस पर औपचारिक मुहर लगा दी जाएगी। मंदिर निर्माण पर अब तक लगभग 1400 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। जिसमें 1100 करोड़ रुपये का भुगतान हो चुका है।
मंदिर परिसर के म्यूजियम निर्माण में करीब 200 करोड़ रुपये की लागत लगेगी
इसके अलावा मंदिर परिसर में बनने वाले म्यूजियम की 20 गैलरियों करीब 200 करोड़ रुपये की लागत लगेगी। इन गैलरियों में रामायण काल से लेकर राम मंदिर आंदोलन तक की झलकियां दिखाने की योजना बनाई गई है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अत्याधुनिक उपकरण लाए गए हैं। अब इन उपकरणों को लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके लिए पुख्ते सुरक्षा इंतजाम किये गए हैं, जिससे कि देश-विदेश से आने वाले भक्तों को सुरक्षित माहौल मिल सके।