Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख रामविलास वेदांती का निधन, अयोध्‍या लाया जाएगा पार्थिव शरीर

Aryan
15 Dec 2025 1:54 PM IST
राम मंदिर आंदोलन के प्रमुख रामविलास वेदांती का निधन, अयोध्‍या लाया जाएगा पार्थिव शरीर
x
सीएम योगी ने डॉ.वेदांती के निधन पर श्रद्धांजलि दी है।

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर आंदोलन के दौरान खास भूमिका निभाने वाले पूर्व सांसद डॉ रामविलास दास वेदांती का निधन हो गया है। दरअसल मध्य प्रदेश के रीवा में कथा का आयोजन चल रहा था, जिसमें वेदांती जी शामिल थे, उसी बीच अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनका निधन हो गया।

राम मंदिर आंदोलन के अग्रणी किरदार थे रामविलास दास वेदांती

दरअसल दिवंगत रामविलास दास वेदांती का मंदिर आंदोलन में अहम योगदान रहा है। सीएम योगी के गुरु अवैद्यनाथ स्वामी परमहंस के साथ ही रामविलास दास वेदांती भी 90 के दशक में मंदिर आंदोलन में अगुवाई की थी। बता दें कि वह 1996 और 1998 में दो बार सांसद भी रहे हैं। उनका पार्थिव शरीर देर आज शाम तक अयोध्या पहुंचेगा। वहीं, मंगलवार की सुबह 10:00 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। जानकारी के मुताबिक, अंतिम यात्रा में सीएम योगी भी शामिल हो सकते हैं।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

सीएम योगी ने डॉ.वेदांती के निधन पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रमुख स्तंभ, पूर्व सांसद एवं श्री अयोध्या धाम स्थित वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज का गोलोकगमन आध्यात्मिक जगत और सनातन संस्कृति के लिए अपूरणीय क्षति है।

उन्होंने कहा विनम्र श्रद्धांजलि, उनका जाना एक युग का अवसान है। धर्म, समाज व राष्ट्र की सेवा को समर्पित उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Next Story