
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Ram Vs Rahim: 6 दिसंबर...
Ram Vs Rahim: 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में राम मंदिर का किया जाएगा शिलान्यास, बंगाल में BJP नेता का बड़ा ऐलान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों से पहले राजनीति गरमा गई है। दरअसल राज्य में मंदिर-मस्जिद की अलग पॉलिटिक्स चल रही है। बता दें कि तृणमूल कांग्रेस के MLA हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद बनाने का बड़ा ऐलान किया था, जिसके बाद अब मुर्शिदाबाद जिले से BJP नेता शंखवाह सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। शंखवाह सरकार ने दावा किया कि राज्य और राष्ट्रीय मंत्री, संत और बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
BJP नेता का बड़ा ऐलान
जानकारी के मुताबिक मुर्शिदाबाद ज़िले से BJP नेता शंखवाह सरकार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में राम मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा सुप्रीम कोर्ट के राम मंदिर के पक्ष में फैसला देने के बाद से बाबरी मस्जिद अब एक बंद चैप्टर है। राम पूरे भारत के आदर्श हैं, राम सबसे ऊपर हैं और सबके हैं।
मस्जिद निर्माण से आपत्ति नहीं, बाबरी नाम से आपत्ति
बता दें कि बीजेपी नेता ने तृणमूल पर आरोप लगाया कि बाबरी मस्जिद का मुद्दा उठाकर वह हिंदू-मुस्लिम को बांटने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें किसी मस्जिद के निर्माण से आपत्ति नहीं है, चाहे वह नज़ाम मस्जिद हो, काजी नज़्रुल मस्जिद हो या एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर मस्जिद हो। लेकिन बाबरी मस्जिद का नाम लेना सही नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राम मंदिर बनाने का उनका फैसला तृणमूल के बयान के जवाब में नहीं है, बल्कि उन्होंने एक साल पहले ही बरहामपुर में मंदिर बनाने की बात कही थी।




