
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- RAM VS RAMHIM: टीएमसी...
RAM VS RAMHIM: टीएमसी ने बेलडांगा में किया बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान, ममता के इस विधायक के बयान पर भड़की बीजेपी

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में SIR को लेकर घमासान मचा हुआ है। जहां एक तरफ सीएम ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी ममता सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा रही है। लेकिन इस बीच बीजेपी ममता के एक विधायक के बयान से भड़क गई है। दरअसल, टीएमसी के एक विधायक ने दावा किया है कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखी जाएगी, जिसमें कई मुस्लिम नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस मस्जिद के निर्माण में तीन साल का समय लगेगा।
बरहामपुर में राम मंदिर बनाने का किया ऐलान
वहीं टीएमसी विधायक के इस बयान पर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है। टीएमसी विधायक के बयान पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और इसे टीएमसी की तुष्टिकरण और धर्म की राजनीति करार दिया। पश्चिम बंगाल की भरतपुर विधानसभा सीट से विधायक हुमायूं कबीर ने बीते साल बाबरी मस्जिद के निर्माण का एलान किया था। कबीर ने कहा कि बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने वाले कार्यक्रम में करीब दो लाख लोग शामिल होंगे, जिनमें 400 प्रमुख हस्तियां मंच पर उपस्थित रहेंगी। पश्चिम बंगाल भाजपा ने टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के विरोध में बरहामपुर में राम मंदिर बनाने का ऐलान किया है।
कोई भी मंदिर-मस्जिद का निर्माण करा सकता है
बता दें कि भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि अगर कहीं बाबरी मस्जिद बनती है, तो हम वहां मंदिर बनाकर रामलला को वापस लाएंगे। उन्होंने पूछा कि यहां बाबरी मस्जिद क्यों होनी चाहिए? बाबर एक लुटेरा था और उसके नाम पर कुछ भी बनाना अस्वीकार्य है। भाजपा ने टीएमसी पर तुष्टिकरण और धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया। भाजपा नेता अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि कोई भी मंदिर-मस्जिद का निर्माण करा सकता है, लेकिन टीएमसी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। 6 दिसंबर की तारीख चुनने के पीछे की मंशा साफ है, लेकिन सवाल ये है कि टीएमसी ने अब तक अल्पसंख्यकों के लिए क्या किया?




