Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रणबीर कपूर ने ‘एनिमल पार्क’ को लेकर किया बड़ा खुलासा! कहा-मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं...

Shilpi Narayan
27 Jan 2026 2:20 PM IST
रणबीर कपूर ने ‘एनिमल पार्क’ को लेकर किया बड़ा खुलासा! कहा-मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं...
x

नई दिल्ली। रणबीर कपूर इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ और नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इन फिल्मों की चर्चा के बीच रणबीर कपूर ने अपनी फिल्म ‘एनिमल’ के दूसरे पार्ट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रणबीर कपूर ने कहा कि संदीप रेड्डी वांगा ने थोड़ा बहुत कहानी के बारे में बताया है। वह इसे तीन हिस्सों में बनाना चाहते हैं। दूसरे हिस्से का नाम ‘एनिमल पार्क’ है।

मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं

हाल ही एक इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने ‘एनिमल’ के सीक्वल को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि ‘डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अभी अपनी दूसरी फिल्म बना रहे हैं। ऐसे में वह फिल्म ‘एनिमल पार्क’ 2027 में शुरू करेंगे। हमारे पास काफी समय है। उन्होंने आगे कहा कि मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। फिल्म ‘एनिमल’ 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 660 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी 915 करोड़ रुपये की कमाई की थी। देखना होगा कि जब ‘एनिमल पार्क’ रिलीज होगी तो क्या वह भी ऐसा ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाएगी या नहीं।

फिल्म ‘एनिमल’ 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी

डायरेक्टर ने कहानी को लेकर पहली ही फिल्म से अपना आइडिया शेयर किया था। यह बहुत एक्साइटिंग है क्योंकि अब मुझे दो किरदार निभाने को मिलेंगे, एक विलेन और हीरो। तो यह बहुत ही एक्साइटिंग प्रोजेक्ट है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। फिल्म ‘एनिमल’ 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 660 करोड़ रुपये का कुल कलेक्शन किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड भी 915 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

Next Story