Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल: सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मुंबई टीम में शामिल

Tripada Dwivedi
4 Feb 2025 12:21 PM IST
रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल: सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे मुंबई टीम में शामिल
x

नई दिल्ली। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे को हरियाणा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए मुंबई की 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। यह मैच 8 फरवरी से रोहतक के लाहली स्थित चौधरी बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुंबई ने मेघालय को पारी और 456 रनों से हराकर रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। एलीट ग्रुप-ए से जम्मू-कश्मीर दूसरी टीम थी, जिसने नॉकआउट में जगह बनाई। पिछले साल अक्टूबर में सूर्यकुमार मुंबई टीम का हिस्सा थे, जबकि शिवम दुबे जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले गए मैच में शामिल थे। उस मैच में भारत के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल भी खेल रहे थे, लेकिन मुंबई को हार का सामना करना पड़ा था।

सूर्यकुमार की खराब फॉर्म चिंता का विषय

सूर्यकुमार यादव कुछ दिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। उन्होंने पांच मैचों में सिर्फ 28 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 5.60 रहा। इस दौरान वह दो बार शून्य पर भी आउट हुए। हालांकि, कप्तान के रूप में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन बल्लेबाजी में वह सही फॉर्म में नहीं दिखे।

मुंबई टीम में नया चेहरा हर्ष तन्ना

मुंबई ने इस बार हर्ष तन्ना के रूप में एक नया खिलाड़ी टीम में शामिल किया है। हर्ष ने अब तक चार लिस्ट ए मैच खेले हैं और यह रणजी ट्रॉफी में उनका पहला बड़ा मुकाबला होगा।

मुंबई की टीम:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना।

Next Story