Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

कांतारा विवाद पर रणवीर ने मांगी माफी, बोले- मैंने हमेशा हर कल्चर, ट्रेडिशन का सम्मान किया

Anjali Tyagi
2 Dec 2025 12:04 PM IST
कांतारा विवाद पर रणवीर ने मांगी माफी, बोले-  मैंने हमेशा हर कल्चर, ट्रेडिशन का सम्मान किया
x

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर रणवार सिंह वैसे तो किसी ना किसी वजह से विवाद में घिरे रहते है। लेकिन इस बार उनके ऊपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे हैं। बता दें कि IFFI 2025 की क्लोजिंग सेरेमनी में रणवीर सिंह ने एक्टर ऋषभ शेट्टी की तारीफ करते हुए उनकी फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के एक सीन को कॉपी किया। मामले पर विवाद बढ़ गया है। इसे देख आज रणवीर ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर लोगों से माफी मांगी है।

रणवार ने मांगी माफी

बता दें कि भारी विरोध के बाद रणवीर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरा इरादा फिल्म में ऋषभ शेट्टी की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था। मुझे पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा जैसा उन्होंने किया, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं। मैंने हमेशा अपने देश के हर कल्चर, ट्रेडिशन और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं'।

Next Story