Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

3 खिलाड़ियों की मौत के बाद राशिद खान ने पाक को सुनाई खूब खरी-खोटी, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले का किया स्वागत

Anjali Tyagi
18 Oct 2025 10:58 AM IST
3 खिलाड़ियों की मौत के बाद राशिद खान ने पाक को सुनाई खूब खरी-खोटी, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले का किया स्वागत
x
नवंबर महीने में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टी20 ट्राई सीरीज होनी थी।

नई दिल्ली। पाक और अफगानिस्तान में युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना ने दोनों देशों के बीच हुए सीजफायर को तोड़ते हुए अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के उरगुन जिला में एयर स्ट्राइक कर दिया। जहां पर 3 क्रिकेटरों सहित कुल 8 अफगानिस्तान के नागरिकों की मौत हो गई है। जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिसे सुन पाकिस्तान के होश उड़ जांएगे। वहीं अफगानिस्तान के सबसे बड़े क्रिकेटर राशिद खान भी अफगानी खिलाड़ियों की मौत को लेकर पाक पर खूब बरसे।

पाकिस्तान पर खूब बरसे राशिद

राश‍िद ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- मैं अफगानिस्तान पाकिस्तानी हवाई हमलों में नागरिकों की जानें गंवाने की घटना से बेहद दुखी हूं यह एक त्रासदी है जिसमें महिलाओं, बच्चों और उन युवा क्रिकेटरों की जानें गईं, जो वर्ल्ड लेवल पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखते थे। स‍िव‍िलयन इंफ्रास्टक्चर पर निशाना बनाना पूरी तरह अनैतिक और बर्बर है, ये अन्यायपूर्ण और अवैध कृत्य मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं और इन्हें अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए।

ACB के फैसले का किया स्वागत

बता दे कि राशिद ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि निर्दोष और जान गंवाने वाले लोगों के साथ हुई इस हरकत पर पाकिस्तान के खिलाफ मैचों से अफगान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के वापसी के निर्णय का स्वागत करता हूं इस कठिन समय में मैं अपने लोगों के साथ खड़ा हूं, हमारी राष्ट्रीय गरिमा हमेशा सबसे पहले होनी चाहिए।

ट्राई सीरीज से अफगानिस्तान ने नाम लिया वापस

जानकारी के मुताबिक नवंबर महीने में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टी20 ट्राई सीरीज होनी थी। जिससे अब अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपना नाम वापस ले लिया है। इसका ऐलान करते हुए एसीबी ने कहा, 'इस दुखद घटना के बाद और पीड़ितों के प्रति सम्मान दर्शाते हुए, अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के साथ आगामी ट्राई टी20 सीरीज से हटने का फैसला किया है, जो नवंबर के अंत में खेली जानी है।'

इन तीन खिलाड़ियों ने गंवाई जान

बता दें कि पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक में अफगान‍िस्तान के 3 क्रिकेटरों कबीर, सिबगातुल्‍ला और हारून सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्‍य घायल हुए हैं।

Next Story