Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिलवालों की दिल्ली बहुत पंसद है रश्मिका को, जानें क्यों दिल्ली में 'कॉकटेल 2' की शूटिंग करने को है बेताब

Anjali Tyagi
25 Oct 2025 3:10 PM IST
दिलवालों की दिल्ली बहुत पंसद है रश्मिका को, जानें क्यों दिल्ली में कॉकटेल 2 की शूटिंग करने को है बेताब
x



मुंबई। कॉकटेल (2012) को फैंस द्वारा खूब सराहा गया था। जिसमें सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और डायना पेंटी की एक्टिंग को भरपूर प्यार मिला था। जिसके बाद अब इसका सीक्वल बन रहा है। बता दें कि इसमें कृति सेनन, शाहिद कपूर और रश्मिका मंदाना होंगी। इसका निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं। बताया जाता है कि यह फिल्म अगले साल शुरुआत में रिलीज हो सकती है। ऐसे में फिल्म को लेकर रश्मिका मंदाना ने बहुत सारी बातें शेयर की हैं।


'कॉकटेल 2' की टीम ने हाल ही में इटली की शूटिंग पूरी की है। जिसके बाद रश्मिका ने अपने सह-कलाकारों के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बात की। रश्मिका मंदाना ने बताया कि उन्हें साथियों के साथ शूटिंग करने में बहुत मजा आया।


रश्मिका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मुझे कृति और शाहिद बहुत पसंद हैं। मुझे लगता है कि हम साथ में सबसे अच्छे लोग हैं। होमी सर (होमी अदजानिया), जिनके साथ हम काम कर रहे हैं, उनके साथ काम करना भी एक खुशी की बात है। मैं दिल्ली में फिर से शूटिंग शुरू करने के लिए बहुत उत्साहित हूं।'


अभिनेत्री ने आगे बताया कि उन्हें अपने सह-कलाकारों के साथ शूटिंग में बहुत मजा आया और वह दर्शकों को स्क्रीन पर वही अनुभव महसूस कराना चाहती हैं। रश्मिका ने कहा, 'हर बार जब मैं कृति या शाहिद के साथ किसी सीन में होती हूं, तो मैं बस उसका आनंद लेती हूं। इसलिए, मुझे उम्मीद है कि जब यह फिल्म रिलीज होगी, तो आप भी उसी आनंद को महसूस करेंगे।'


वहीं बात करें अगर रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की तो हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'थामा'में देखी गईन थाी। यह फिल्म पोस्ट ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसमें उनके साथ आयुष्मान खुराना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे कलाकार मौजूद थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसने 65 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

Next Story