Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रश्मिका मंदाना पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर की बात! कहा-डायरी लिखने से दिन की करती हूं शुरुआत, जानें फ्री टाइम में क्या खास करती है

Shilpi Narayan
5 Aug 2025 6:29 PM IST
रश्मिका मंदाना पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर की बात! कहा-डायरी लिखने से दिन की करती हूं शुरुआत, जानें फ्री टाइम में क्या खास करती है
x



मुंबई। नेशनल क्रश का खिताब हासिल करने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर छाई रहती है। वहीं अभिनेत्री के फैंस उनके निजी जिंदगी से जुड़ी बात जानना चाहते हैं। इस बीच अभिनेत्री ने अपनी निजी जिंदगी और काम के बीच के संतुलन पर खुलकर बात की है। रश्मिका ने कहा कि जब उनकी शूटिंग नहीं होती, तो मैं अपना दिन आराम से बिताना पसंद करती हूं।


वहीं रश्मिका ने कहा कि शूटिंग न होने वाले दिन भी वह पूरी तरह फ्री नहीं होतीं। कभी-कभी उन्हें ब्रांड कॉल पर होना पड़ता है। इसके अलावा, वह 'डियर डायरी' पर भी काम करती हैं। उन्होंने कहा कि 'डियर डायरी' की फाउंडर होने के तौर पर उन्हें एक्टिव रहने की जरूरत है।


बता दें कि रश्मिका ने कहा कि मेरा दिन डायरी लिखने से शुरू होता है। मैं अब भी रोज अपनी डायरी में कुछ न कुछ लिखती हूं। जिससे मुझे अच्छा महसूस होता है और अपने जीवन के लिए शुक्रगुजार रहने में मदद मिलती है। फिर मैं अपने पालतू डॉग के साथ समय बिताती हूं। कभी-कभी टहलने भी चली जाती हूं, या फिर कोई किताब पढ़ती हूं। इसके अलावा, ऐसे शो भी देख लेती हूं जो मैंने शूटिंग की वजह से मिस किए थे।


अभिनेत्री ने आगे कहा कि काम के बीच में भी मैं कोशिश करती हूं कि कुछ शांत और सुकून भरे पल निकाल सकूं। चाहे दिन कितना भी बिजी क्यों न हो, मैं फिर भी अपने लिए, अपने परिवार के लिए, प्रकृति के लिए, या बस अकेले में शांति से बैठने के लिए समय निकाल लेती हूं, क्योंकि ऐसे पल मुझे अंदर से फिर से तरोताजा कर देते हैं।


वहीं रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में क्राइम थ्रिलर फिल्म 'कुबेरा' में नजर आई थीं। उनकी अगली तेलुगू फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को राहुल रविंद्रन ने डायरेक्ट किया है। एक्ट्रेस के पास एक और फिल्म भी है, जिसका नाम 'थामा' है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं।

Next Story