Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रश्मिका मंदाना ने शेयर किया वैंपायर बनने का एक्सपीरियंस! कहा- खुद को एक जानवर की तरह सोचा

Anjali Tyagi
31 Oct 2025 8:00 PM IST
रश्मिका मंदाना ने शेयर किया वैंपायर बनने का एक्सपीरियंस! कहा- खुद को एक जानवर की तरह सोचा
x



मुंबई। साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘थामा’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वह ताड़का नाम की वैंपायर का किरदार निभा रही हैं। रश्मिका ने बताया कि यह रोल उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था क्योंकि इसमें भावनाओं और रहस्य का अनोखा मिश्रण है। उन्होंने कहा कि ताड़का के हर सीन को निभाने के लिए उन्होंने घंटों तक अभ्यास किया और किरदार की गहराई में उतरने की कोशिश की।


रश्मिका मंदाना ने अपनी खास जगह बना ली है। इन दिनों वह अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'थामा' को लेकर चर्चाओं में हैं। फिल्म 100 करोड़ के साथ फैंस का दिल जीतने में सफल साबित हुई। इस सफलता के बाद रश्मिका ने अपने किरदार के अनुभव को लेकर बात की।


रश्मिका ने बताया कि उनका किरदार 'ताड़का' इंसानी भावनाओं को धीरे-धीरे सीख रही है। ताड़का बहुत लंबे समय से जीवित है और जंगल में रहती है, इसलिए उसे इंसानों की भावनाओं और आदतों को समझना नया और रोचक लगता है। हर बार जब कोई रोता या हंसता है, तो वह सोचती है कि लोग ऐसा कैसे करते हैं। यही वजह है कि ताड़का इंसानों की हर छोटी-छोटी चीज सीखने की कोशिश करती है। रश्मिका ने अपने वैंपायर के किरदार को निभाने के लिए खुद को एक जानवर की तरह सोचा और इंसानों की आदतों और भावनाओं को अपने अभिनय में दिखाया।


फिल्म 'थामा' में रश्मिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म की कहानी एक पत्रकार आलोक गोयल के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार आयुष्मान खुराना ने निभाया है। आलोक का किरदार रश्मिका और नवाजुद्दीन के किरदारों के बीच चल रहे वैंपायरों के शक्ति संघर्ष में फंस जाता है।


उन्होंने कहा, ''मेरे किरदार के लिए रोना आसान नहीं है। ताड़का को रोना नहीं आता, इसलिए वह सिर्फ चिल्ला सकती है, और यही उसकी खास शक्ति है। इस बात को मैंने अपने अभिनय के जरिए दर्शाने की पूरी कोशिश की है, जिससे दर्शक मेरे किरदार की अलग दुनिया और अनुभवों को महसूस कर सकें। मैंने अपने किरदार की परफॉर्मेंस यह सोचकर तैयार की कि अगर मैं खुद जानवर से इंसान बनती, तो कैसे इंसानी भावनाओं को सीखती।''

Next Story