Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अस्पताल में मूषक की मार! मरीजों के पैर कुतर रहे हैं चूहे, चूहा काटने पर डॉक्टर कहते हैं इंजेक्शन लगाओ

Aryan
16 Sept 2025 3:46 PM IST
अस्पताल में मूषक की मार! मरीजों के पैर कुतर रहे हैं चूहे, चूहा काटने पर डॉक्टर कहते हैं इंजेक्शन लगाओ
x
मरीजों का कहना है कि रात के समय वार्ड में चूहों की भरमार रहती है।

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है। दरअसल नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चूहों ने आतंक मचा रखा है। चूहों ने मरीजों एवं उनके अटेंडर को अपना शिकार बनाया है। अस्पताल के मानसिक रोग विभाग में रेनोवेशन का काम हो रहा है। इसलिए मरीजों को ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में शिफ्ट कर दिया गया। वहां रात में दो महिलाओं और एक अटेंडर के पैरों को चूहों ने कुतर दिया। इस मामले में जब लोगों ने डॉक्टरों से बताया, तो उन्होंने इंजेक्शन लगाने को कहा।

अस्पताल प्रशासन का ढीला रवैया

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन ढीला रवैया दिखा रहा है। मरीजों का कहना है कि रात के समय वार्ड में चूहों की भरमार रहती है। एक मरीज के बेटे ने कहा कि मां को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन रात में मां के पैरों को चूहों ने कुतर दिया। बता दें, इससे पहले भी इंदौर के एम.वाय. अस्पताल में भी मरीजों को चूहों के काटने की घटना सामने आई थी। इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधन ऐसी घटनाओं अनदेखा कर रहा है।

मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने कहा

इस मामले में डीन डॉ. नवनीत सक्सेना ने घटना को निंदनीय करार दिया है। उन्होंने कहा कि पेस्ट कंट्रोल एजेंसी की जांच हो और दोषियों पर कार्रवाई की। उन्होंने कहा कि मानसिक रोग विभाग के रेनोवेशन की वजह से मरीजों को अस्थायी रूप से ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में रखा गया था। वहां रैट किलर दवाइयों का इस्तेमाल नहीं हो सकता था। इसलिए वहां ट्रैप प्लेट लगाने की व्यवस्था की गई थी।


Next Story