Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा का शानदार फार्म, शतकीय पारी खेल इस मामले में की धोनी की बराबरी

Shilpi Narayan
3 Oct 2025 5:14 PM IST
टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा का शानदार फार्म, शतकीय पारी खेल इस मामले में की धोनी की बराबरी
x

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जहां भारतीय खिलाड़ियो का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। दरअसल, पहले मुकाबले के दूसरे दिन के खेल में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली। वहीं जडेजा ने अपने इस शतक के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

एमएस धोनी के टेस्ट शतकों की भी बराबरी कर ली है

बता दें कि टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ सालों में घर और बाहर दोनों जगह पर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऑलराउंडर की भूमिका को काफी बखूबी अदा किया है, जिसमें ये उनके टेस्ट करियर का छठा शतक है। इसी के साथ रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के टेस्ट शतकों की भी बराबरी कर ली है, जो 6 शतकीय पारियां खेलने में कामयाब हुए थे। रवींद्र जडेजा साल 2025 में अब तक 7 बार फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने में कामयाब हुए हैं।

जडेजा ने वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड की बराबरी की

बता दें कि जब जडेजा नंबर-6 या उससे नीचे बल्लेबाजी करने उतरे हैं। इसी के साथ जडेजा ने वीवीएस लक्ष्मण के रिकॉर्ड की भी बराबरी की है, जिसमें उन्होंने साल 2002 में टेस्ट की 23 पारियां में बल्लेबाजी करते हुए 7 बार ये कारनामा किया था। वहीं रवींद्र जडेजा टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से नंबर-6 पर बल्लेबाजी करते हुए 1000 रन पूरे करने वाले 7वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रवींद्र जडेजा ने अब तक इस पोजीशन पर 26 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें वह 56.72 के औसत से 1020 से ज्यादा रन बना चुके हैं। जडेजा से पहले टीम इंडिया के लिए इस नंबर पर हजार या उससे ज्यादा रन वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, रवि शास्त्री, एमएस धोनी और रोहित शर्मा बना चुके हैं।

Next Story