Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

RBI Repo Rate: आरबीआई देगा दिवाली से पहले बड़ा तोहफा! रेपो रेट में होगी इतनी कटौती, होम-कार लोन होंगे सस्ते

Varta24Bureau
16 May 2025 11:06 AM IST
RBI Repo Rate: आरबीआई देगा दिवाली से पहले बड़ा तोहफा! रेपो रेट में होगी इतनी कटौती, होम-कार लोन होंगे सस्ते
x
जून से लेकर दिवाली तक आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 0.50% से 0.75% तक की कटौती की जा सकती है।

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) रेपो रेट में बड़ी कौटती करने पर विचार कर रहा है। अगले महीने यानी जून से लेकर दिवाली तक आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 0.50% से 0.75% तक की कटौती की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक, आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अगली बैठक 4-6 जून तक होनी है।

बता दें कि आम आदमी को राहत देने के लिए इस बैठक में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। इस दौरान रेपो रेट में लगभग 0.25% कटौती हो सकती है। इसके बाद 5 से 7 अगस्‍त या 29 सितंबर से 1 अक्‍टूबर को होने वाली आरबीआई की बैठक में 0.25% से 0.50% तक की कटौती होने की संभावना है।

क्या है इस कटौती की वजह?

आरबीआई अधिकारी के मुताबिक सभी फैक्टर रेट में कटौती के संकेत दे रहे हैं। मानसून सामान्य रहने का अनुमान है। वहीं, जीडीपी ग्रोथ स्थिर बनी हुई है और महंगाई काबू में है। इसे लेकर पिछली बैठक में आरबीआई गवर्नर ने भी संकेत दिया था कि महंगाई काबू में रहती है तो रेपो रेट दरें और भी घट सकती हैं।

होम और कार लोन होंगे सस्ते

बता दें, रेपो रेट एक ब्‍याज दर है, जिसपर आरबीआई बैंकों को लोन देता है। फिर बैंक कस्‍टमर्स को कुछ और ब्‍याज जोड़कर आगे लोन देते हैं। ऐसे में अगर रेपो रेट घटता है, तो कस्‍टमर्स के लोन की ईएमआई भी कम हो जाएगी। जिसके चलते होम लोन और कार लोन सस्‍ते होंगे।

Next Story