
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- radhika murder case:...
radhika murder case: FIR और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंतर! अब नया खुलासा-पिता ने पीछे से नहीं सामने से दागी थीं गोलियां

गुरूग्राम। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। वहीं घटना के बाद आरोपी पिता ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने समाज के तानों से परेशान होकर अपनी बेटी पर पीछे से तीन गोली चलाई। हालांकि अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया है। जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है।
राधिका को सीने पर 4 गोलियां मारी गईं
दरअसल, टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की पोस्टमार्टम के अनुसार राधिका को सीने पर 4 गोलियां मारी गईं जबकि पुलिस की FIR में कहा गया था कि आरोपी ने पीछे से तीन गोलियां चलाई थी। ऐसे में सवाल ये है कि आरोपी ने जो स्वीकार किया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अंतर क्यों है? पुलिस द्वारा दर्ज FIR के अनुसार आरोपी दीपक यादव ने स्वीकार किया था कि उसने पीछे से राधिका पर गोली चलाई थीं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सभी गोलियां सामने से मारी।
इन्फ्लुएंसर बनने की इच्छा पिता को थी नापसंद
मिली जानकारी के अनुसार राधिका का सोशल मीडिया पर सक्रिय होना और इन्फ्लुएंसर बनने की इच्छा भी उसके पिता को नापसंद थी। राधिका के मर्डर के बाद एक म्यूजिक वीडियो भी सामने आया है, इसका टाइटल 'कारवां' है। इसमें राधिका नजर आ रही हैं। इस वीडियो को लेकर भी कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या इस वीडियो का किसी तरह हत्या से संबंध है।
पिता तानों और टिप्पणियों से परेशान था
25 वर्षीय टेनिस स्टार राधिका यादव की गुरुवार सुबह उनके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस जांच के मुताबिक आरोपी दीपक यादव गांव वालों के तानों और टिप्पणियों से परेशान था। उसे राधिका द्वारा चलाए जा रहे टेनिस अकादमी पर आपत्ति थी और उसने कई बार बेटी से अकादमी बंद करने को कहा था लेकिन राधिका ने साफ इनकार कर दिया। यह बात पिता को इतनी नागवार गुजरी कि उसने गुस्से में आकर दीपिका पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।