Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'किसानों की रक्षा के लिए बड़ी कीमत भी चुकाने को तैयार', ट्रंप के टैरिफ अटैक पर पीएम मोदी की दो टूक

Anjali Tyagi
7 Aug 2025 10:46 AM IST
किसानों की रक्षा के लिए बड़ी कीमत भी चुकाने को तैयार, ट्रंप के टैरिफ अटैक पर पीएम मोदी की दो टूक
x
भारत अपने किसानों, पशुपालकों और मछुआरे भाई-बहनों के हितों के साथ कभी भी समझौता नहीं करेगा।

नई दिल्ली। अमेरिका से टैरिफ विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों के हक में दो टूक बात सामने रखी है। बता दें कि नई दिल्ली में एम.एस. स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और खेती पर खर्च कम करने करने के लिए लगातार काम कर रही है।

क्या बोले पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि देश में सोयाबीन, सरसों, मुंगफली का उत्पादन रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ा है। "हमारे लिए, हमारे किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा। मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं कि मुझे इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं। आज भारत देश के किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के लिए तैयार है।"

किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है...

पीएम मोदी ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाना, खेती पर खर्च कम करना, आय के नए स्रोत बनाना, इन लक्ष्यों पर हम लगातार काम कर रहे हैं। हमारी सरकार ने किसानों की ताकत को देश की प्रगति का आधार माना है।

दुनिया भर में आज जैव विविधता पर चर्चा हो रही है...

"आज, जैव विविधता पर दुनिया भर में चर्चा हो रही है और सरकारें इसके संरक्षण के लिए अनेक कदम उठा रही हैं। लेकिन डॉ. स्वामीनाथन ने एक कदम आगे बढ़कर जैव-खुशी का विचार दिया। आज, हम यहाँ इसी विचार का उत्सव मना रहे हैं। डॉ. स्वामीनाथन कहते थे कि जैव विविधता की ताकत से हम स्थानीय लोगों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं।"

Next Story