Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

सड़क 2 इंच छोटा कर देना, पर मुझे 8% कमीशन चाहिए..., नगर पालिका अध्यक्ष और ठेकेदार के बीच बातचीत का हुआ खुलासा! सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल

Aryan
24 Nov 2025 11:48 AM IST
सड़क 2 इंच छोटा कर देना, पर मुझे 8% कमीशन चाहिए..., नगर पालिका अध्यक्ष और ठेकेदार के बीच बातचीत का हुआ खुलासा! सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल
x
इस बातचीत में शहर के विकास कार्यों में चल रही कमीशनखोरी का खुलासा हुआ है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक ऑडियो वायरल होने की वजह से राजनीति में हंगामा मच गया है। दरअसल नगर पालिका के प्रभारी अध्यक्ष (उपाध्यक्ष) और एक ठेकेदार के बीच हुई बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बातचीत में शहर के विकास कार्यों में चल रही कमीशनखोरी का खुलासा हुआ है। बता दें कि यह जानकारी तब सामने आई है जब कई पार्षद पहले से ही नगर पालिका अध्यक्ष पर कमीशनखोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे हैं।

भाजपा संगठन में मची खलबली

इस ऑडियो ने विदिशा भाजपा संगठन में भी खलबली मचा दी है। यह मामला नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति शर्मा से जुड़ा है, जिन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर उपाध्यक्ष संजय दिवाकृति को अध्यक्ष का प्रभार दिया था। यह पूरा विवाद उसी कार्यकारी कार्यकाल के दौरान का जो कि अब सामने आया है। बता दें कि ऑडियो में रोड बेस छोटा करने की बात की गई है, इसपर 8 प्रतिशत कमीशन की बात कही गई है।

नगर पालिका उपाध्यक्ष और प्रभारी अध्यक्ष ने ऑडियो को बताया फर्जी

नगर पालिका उपाध्यक्ष और प्रभारी अध्यक्ष ने इस ऑडियो को फर्जी बताते हुए इसे साजिशकर्ताओं की करतूत बताया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग फालतू में उनकी छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में एसपी को आवेदन भी लिखकर दिया है।

विधायक मुकेश टंडन ने कसा तंज

स्थानीय विधायक मुकेश टंडन ने इस घटनाक्रम पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने कहा कि विदिशा में आज जिस तरह की राजनीति चल रही है, उसमें आम नागरिक नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक भी शामिल हैं।

ASP ने बताया

ASP ने बताया कि उन्हें ठेकेदार की ओर से एक आवेदन मिला है, जिसमें वायरल ऑडियो को गलत तरीके से तैयार किए जाने की बात कही गई है। एएसपी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।



Next Story