Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बरसात होने पर मिली गर्मी से राहत, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी

Aryan
16 Jun 2025 9:30 AM IST
बरसात होने पर मिली गर्मी से राहत, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी
x
आज से लू का दौर खत्म होगा, उत्तर प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होगी

लखनऊ। बरसात से गर्मी से राहत मिलने पर लोगों की परेशानियों में कमी आई है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। कई इलाकों में आसमान में बादल रहेंगे। पिछले 10 दिनों में भीषण गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। वहीं बरसात के चलते कई इलाकों में जल भराव की भी समस्या हो सकती है।

अब प्रदेश में मौसम बदल रहा

करीब 10 दिनों की भीषण गर्मी के बाद अब प्रदेश में मौसम बदल रहा है। पूर्वी और पश्चिमी दोनों इलाकों में बादल छाए हुए हैं। कई जगह बारिश भी हो सकती है। प्रदेश का मौसम अब करवट ले रहा है। रविवार को तापमान में गिरावट महसूस की गई। पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश से लोगों को राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से लू का दौर खत्म होगा और पूरे प्रदेश में कहीं हल्की तो कहीं तेज हवा के साथ बारिश और बौछारें पड़ने के आसार हैं।

प्रदेश में गोरखपुर से होकर 18 जून को मानसून दस्तक दे सकता

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में गोरखपुर से होकर 18 जून को मानसून दस्तक दे सकता है। इसे मानसून की आहट बताया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान हुई प्री मानसूनी बारिश से तापमान में व्यापक गिरावट महसूस की गई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञान अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तरी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हुई है। इसकी वजह से तापमान में एक से तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी क्षेत्र में भी बौछारें पड़ीं। रविवार को वाराणसी 43.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। दूसरे नंबर पर उरई रहा जहां का तापमान 42.6 डिग्री रहा।

इन इलाकों में भारी बारिश और ओले गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग की ओर से सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर में मेघगर्जन के साथ ही वज्रपात अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर समेम आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है।

Next Story