
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- गणतंत्र दिवस: इन...
गणतंत्र दिवस: इन मेट्रो स्टेशनों और नमो भारत स्टेशनों पर इन तारीखों में अपने वाहन से जाने से बचें, पार्किंग सुविधाएं रहेंगी बंद

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस को लेकर पूरी दिल्ली में अलर्ट में जारी है। ऐसे में इस दिन दिल्ली के कुछ मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग बंद रहेगी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर पार्किंग की सुविधा 25 जनवरी से 26 जनवरी तक बंद रहेगी। यह नियम दिल्ली और एनसीआर के सभी मेट्रो पार्किंग स्थलों पर लागू होगा।
इन मेट्रो स्टेशनों पर पार्किंग रहेगी बंद
77 वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2026) के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली गाज़ियाबादमेरठ कॉरिडोर के सभी नमो भारत स्टेशनों पर सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में न्यू अशोक नगर और आनंद विहार नमो भारत स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी।
नमो भारत स्टेशनों पर भी पार्किंग सुविधाएं रहेंगी बंद
77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत दिल्ली–गाज़ियाबाद–मेरठ कॉरिडोर के सभी नमो भारत स्टेशनों पर सुरक्षा जांच को और कड़ा किया गया है। न्यू अशोक नगर एवं आनंद विहार नमो भारत स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाएं 25 जनवरी को दोपहर 2 बजे से 26 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक बंद रहेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी अनुसार बनाएं तथा स्टेशनों और पार्किंग क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा जांच को ध्यान में रखते हुए यात्रा के लिए अतिरिक्त समय अवश्य रखें।




