Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर इतिहास में पहली बार होंगे दो चीफ गेस्ट, कर्तव्य पथ पर होगी कॉम्बैट परेड

Shilpi Narayan
26 Jan 2026 9:19 AM IST
Republic Day: गणतंत्र दिवस पर इतिहास में पहली बार होंगे दो चीफ गेस्ट, कर्तव्य पथ पर होगी कॉम्बैट परेड
x

नई दिल्ली। भारत 26 जनवरी को 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड में इस बार कई बदलाव नजर आएंगे। इनमें कुछ इतिहास में पहली बार हैं। पहली बार दो चीफ गेस्ट हैं। CRPF की पुरुष रेजिमेंट का नेतृत्व महिला अधिकारी करेंगी। सेना के युद्ध का लाइव डिस्प्ले और पशुओं की परेड भी है।

2026 में कौन होंगे अतिथि

2026 में 77वें गणतंत्र दिवस के लिए भारत ने यूरोपीय संघ के शीर्ष नेतृत्व को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया है। यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन 25 से 27 जनवरी तक अपनी राजकीय यात्रा के दौरान समारोह में शामिल हुए हैं।

डिफेंस मिसाइल भी इस परेड का हिस्सा होंगे

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार मनाए जा रहे इस गणतंत्र दिवस समारोह में इस वर्ष पारंपरिक सेरेमोनियल परेड की जगह कॉम्बैट परेड देखने को मिलेगी। 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर सेना के तीनों अंग थलसेना, वायुसेना और नौसेना के मार्चिंग दस्ते पारंपरिक गियर के बजाय लड़ाकू भूमिका में प्रस्तुत किए जाएंगे। इस वर्ष की परेड में कर्तव्य पथ पर भारतीय सेना की जंग के मैदान की व्यूह-रचना यानी बैटल एरे दिखाई जाएगी। इसके लिए भैरव बटालियन, विभिन्न स्काउट्स के सैनिक, टैंक, तोप, रॉकेट और मिसाइल कर्तव्य पथ पर इस तरह तैनात किए जाएंगे जैसे युद्ध के मैदान में होते हैं। परेड में शामिल सेना की कैवलरी यानी घुड़सवार टुकड़ी भी पहली बार कॉम्बैट वेशभूषा में नजर आएगी। इसके अलावा, ऑपरेशन सिंदूर में शामिल सेना के मार्चिंग दस्ते और हथियार जैसे ड्रोन वॉरफेयर और एयर डिफेंस मिसाइल भी इस परेड का हिस्सा होंगे।

Next Story