
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- खुलासा: रक्षाबंधन की...
खुलासा: रक्षाबंधन की रात भाई ने ही 14 वर्ष की छोटी बहन के साथ किया था रेप, ब्लीडिंग ज्यादा होने पर घबराकर दबा दिया गला, जानें फिर क्या हुआ

औरेया। उत्तरप्रदेश के औरेया जिले से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। भाई-बहन के जिस रिश्ते की मिसाल दी जाती है, रक्षाबंधन के दिन ही एक भाई ने अपनी ही बहन के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। दरअसल औरेया के बिधूना के एक गांव में रक्षाबंधन की रात चचेरे भाई ने अपनी 14 वर्ष की छोटी बहन के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी थी। मामला खुलने के बाद पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया।
नामजद चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि किशोरी की हत्या के मामले में पिता ने पांच नामजद पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें चचेरे भाई ने घटना को स्वीकार कर अन्य आरोपी के शामिल न होने की बात कही। आरोपी को जेल भेजने के बाद अन्य चार को परिवार के सुपुर्द कर दिया। हालांकि पुलिस उन पर नजर रख रही है।
आरोप छिपाने के लिए की हत्या
आरोपी ने पूछताछ में दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद इटावा जेल भेज दिया। बिधूना कोतवाली के एक गांव में 14 वर्ष की किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी।
हत्यारे को सजा देने की मांग
शव मिलने पर वह ग्रामीणों ने चाचा के बेटे-बहू व दो बेटियों के साथ गांव पहुंची चाची व अन्य महिलाओं के साथ उसने हत्यारे को सजा देने की मांग को लेकर हो-हल्ला भी मचाया।
बेटी का शव बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला
जाचं में पता चला कि बच्ची वहां से रात करीब 10 बजे वह अपने घर पहुंची थी। 10 अगस्त की सुबह बेटी के देर तक न जागने पर पास ही झोपड़ी में सो रहा पिता घर पहुंचा तो देखा कि बेटी का शव बरामदे में चारपाई पर पड़ा मिला था। चादर व उसके कपड़े खून से सने हुए थे।
शव का हुआ पोस्टमार्टम
एसपी ने बताया कि किशोरी के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें दुष्कर्म के बाद हत्या की पुष्टि हुई। पिता की तहरीर पर किशोरी के चचेरे भाई समेत पांच के खिलाफ पॉक्सो व हत्या के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
घटना की रात शराब में नशे में धुत था आरोपी
जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को बताया कि घटना की रात वह शराब में नशे में धुत था। रात करीब 12 बजे पेट गड़बड़ होने पर वह घर के पास खेत में शौच करने निकला था। वहां से वापस आने के बाद वह चाचा के घर के अंदर घुस गया और वारदात को अंजाम दिया।
अधिक खून बहता देख घबरा गया, इसलिए मार डाला
आरोपी ने पुलिस को बताया कि जब उसने अकेली बहन को दबोचा तो वह विरोध करते हुए रोने लगी। भइया ऐसा मत करो कहकर चिल्लाने लगी, तो बहन का मुंह दबा दिया। नशे में उस पर बहन के गिड़गिड़ाने का भी कोई असर नहीं हुआ। उसने बहन के साथ दुष्कर्म किया। जिससे उसे रक्तस्राव होने लगा। अधिक खून बहता देख वह घबरा गया। उसने उसे कपड़े पहनाए और बहन किसी को यह बात बता न सके, इसी वजह से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।