Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

खुलासा: प्यार में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए दही में मिलाया था जहर, जानें किस तरह ऑनलाइन मंगाई थी विष

Anjali Tyagi
26 July 2025 4:14 PM IST
खुलासा: प्यार में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए दही में मिलाया था जहर, जानें किस तरह ऑनलाइन मंगाई थी विष
x
जांच में सामने आया कि सुनील की पत्नी शशि और गांव के ही यादवेंद्र के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

फिरोजाबाद । फिरोजाबाद के टूंडला में पुलिस ने युवक सुनील की संदिग्ध मौत का खुलासा कर दिया है। दरअसल पत्नी ने प्रेमी के लिए पति का कत्ल कर दिया। प्यार में बाधा बन रहे पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने प्रेमी संग साजिश रची। पहले उसने पति को दही में जहर दिया। ट्रामा सेंटर में उपचार के बाद ठीक हो गया तो दो दिन बाद फिर से दही में जहर मिलाकर पिला दिया। सीओ के नेतृत्व में जांच में हत्या की बात सामने आने पर पुलिस ने शुक्रवार सुबह दोनों को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

एक साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

तहरीर में महिला ने अपने बेटे की मौत के लिए उसकी पत्नी और प्रेमी को जिम्मेदार ठहराया था। जांच में सामने आया कि सुनील की पत्नी शशि और गांव के ही यादवेंद्र के बीच पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के साथ-साथ उसका प्रेमी भी शादीशुदा है, लेकिन पत्नी छोड़कर मायके चली गई।

ऑनलाइन मंगाया था जहर

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने इंदौर की एक हत्या के मामले से प्रेरित होकर जहरीला पदार्थ ऑनलाइन मंगाया था। यादवेंद्र ने ऑनलाइन गूगल पर सर्च करके चार पुड़िया सल्फास मंगाया। पार्सल उसके दिए नाम, पते पर पहुंच गया। इस पर उसने पार्सल वाले से कहा कि वह बाहर है। एक खोखे वाले से बात कर पार्सल रखवा दिया। क्यूआर कोड पर 350 रुपये का भुगतान किया। इसके बाद शशि को फोन कर बताया कि पार्सल आ गया और खोखे वाले के पास है। जाकर ले लो। इस पर शशि ने अपनी छह वर्षीय भतीजी और बेटी को भेजकर पार्सल मंगवा लिया।

दूसरी बार में मिली सफलता

पहली बार में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां थोड़ा सुधार होने पर परिजन उसे घर ले गए। इसके बाद 14 मई को शशि ने दोबारा सुनील को दही में जहर दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई और परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। यदि सुनील की मां शिकायत न करतीं, तो हत्यारे बच जाते। सुनील की मां रामढकेली ने 24 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार

इस पूरे मामले का खुलासा हो गया है। सुनील की हत्या में उसकी पत्नी शशि और उसके प्रेमी यादवेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।

डायरिया से मृत्यु समझकर कर दिया था अंतिम संस्कार

जानकारी के मुताबिक घरवालों ने गर्मी में डायरिया से मृत्यु समझकर अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन बहू गतिविधि संदिग्ध देख मृतक की मां ने टूंडला पुलिस से शिकायत की।

दो बच्चों का था पिता

बता दें कि मृतक सुनील यादव की शादी 12 साल पहले शशि से हुई थी और उनके दो बच्चे, 10 वर्षीय अंशु और 6 वर्षीय दीपांशी हैं। सुनील खेती के साथ-साथ फिरोजाबाद में नौकरी भी करता था। ऐसे में अब पिता की मौत और मां के जेल जाने से दोनों बच्चे अकेले पड़ गए हैं।

पोस्टमार्टम न होने से पुलिस के लिए चुनौती

इंस्पेक्टर क्राइम सर्वदेव सिंह ने बताया कि मामले में शशि और यादवेंद्र को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ की गई, जिसमें दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपियों ने जिस कटोरी में दही दी गई थी वह बरामद किया गया, उसमें अब भी तीखी गंध थी। जहर की पुड़िया के साथ ही मृत्यु के समय सुनील के पहने हुए अधजले कपड़े चादर, बनियान और अंडरवियर बरामद किए गए हैं, जो जलाने के बाद घरवालों ने सुरक्षित रख लिया था। इसके अलावा दोनों की कॉल डिटेल रिपोर्ट जैसे अहम साक्ष्य जुटाए गए हैं।

Next Story