Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

खुलासा: सीएम रेखा गुप्ता पर चाकू से हमला करने वाला था...वह भी महज दो हजार रुपये के लिए, कब्रिस्तान में मिला चाकू

Aryan
26 Aug 2025 5:42 PM IST
खुलासा: सीएम रेखा गुप्ता पर चाकू से हमला करने वाला था...वह भी महज दो हजार रुपये के लिए, कब्रिस्तान में मिला चाकू
x
पुलिस ने राजेश के दोस्त तहसीन सैयद भी हिरासत में लिया है।

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले की साजिश के मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी राजेश खिमजी ने बताया कि वो मात्र दो हजार रुपये के लिए सीएम पर हमला करने गया था।

पुलिस ने कहा

पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपी से एक चाकू भी बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी राजेश खिमजी मुख्यमंत्री पर हमला करने के लिए चाकू लेकर गया था। पूछताछ के दौरान आरोपी राजेश खिमजी ने कहा कि चाकू को कब्रिस्तान में छिपाकर रखा दिया है। उसके बाद पुलिस ने कब्रिस्तान से चाकू बरामद कर लिया है।

सीएम पर चाकू से वार करने का इरादा

आरोपी राजेश खिमजी ने पुलिस को बताया कि उसने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक सब्जी रेहड़ी से वह चाकू लिया था। लेकिन वो मुख्यमंत्री आवास पर भारी सुरक्षा को देखकर डर गया था इसलिए चाकू कब्रिस्तान में फेंक दिया।

आरोपी दोस्त भी हिरासत में है

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर हमले के मामले में पुलिस ने राजेश के दोस्त तहसीन सैयद भी हिरासत में लिया है। तहसीन ने ही राजेश को दो हजार रुपये देकर गुजरात से दिल्ली भेजा था। पुलिस की जांच बाद पता चला कि हमले की पूरी साजिश दोनों ने मिलकर रची थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। वहीं, इन दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 61 के तहत आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया गया है।

खुलासा सीएम रेखा गुप्ता पर चाकू से हमला करने वाला था...वह भी महज दो हजार रुपये के लिए, कब्रिस्तान में मिला चाकू

Next Story