
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Rise And Fall: पवन...
Rise And Fall: पवन सिंह को जाते देख चहल की एक्स वाइफ के छलके आंसू! पावर स्टार और धनश्री की बॉन्डिंग ने फैंस को किया इंप्रेस

मुंबई। भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों रिएलिटी शो 'राइज एंड फॉल' को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं इस बीच पवन सिंह को लेकर एक खबर सामने आई है। जिससे उनके फैंस में काफी उदासी आ गई है।
दरअसल, पावर स्टार को इस शो में देखना फैंस को काफी अच्छा लग रहा था, कहा तो यह भी जा रहा था कि शो की TRP पवन की वजह से ही है। एक्टर ने इस रिएलिटी शो को अलविदा कह दिया है। शो में पवन और चहल की एक्स वाइफ के बीच मजेदार बॉन्डिंग देखने को मिला था।
दरअसल, पवन सिंह ने जैसे ही इस बात की अनाउंसमेंट की वैसे ही शो की कंटेंस्टेंट धनश्री वर्मा इमोशनल हो गईं। पवन सिंह और धनश्री के बीच चल रही फ्लर्टिंग की वजह से शो की टीआरपी हाई जा रही थी हाल ही में शो के मेकर्स ने हाल ही में एक नया प्रोमो जारी किया है जिसमें पावर स्टार पवन सिंह आखिरी बार 'राइज एंड फॉल' के स्टेज से अपनी बात कह रहे हैं।
वो अपने साथी कंटेस्टेंट्स को शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक्टर को जाते देख धनश्री और आकृति नेगी के आंसू छलक गए। पवन सिंह ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि मैं इस मंच से ये बोलकर जा रहा हूं कि मैं इस शो को छोड़ रहा हूं सेवा के लिए, लेकिन मैं आप सभी के साथ रहूंगा। मैं यही बोलूंगा कि ये गेम खेलिए, सच्चे मन से खेलिए। हंसकर-हंसाकर खेलिए।
बता दें कि पवन सिंह को लेने इस वीकेंड उनकी मां आई थीं। ऐसा कहा जा रहा है कि एक्टर अपनी पुरानी कमिटमेंट्स को पूरा करने के लिए शो को छोड़कर जा रहे हैं। उनका परिवार एक सेवा कार्य में शामिल होना है जिसमें पवन सिंह का होना जरूरी है।