Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Rise & Fall Grand Finale: अर्जुन बिजलानी विजेता घोषित! इतनी मिली रकम, जानें कौन रहा रनरअप

Aryan
17 Oct 2025 1:30 PM IST
Rise & Fall Grand Finale: अर्जुन बिजलानी विजेता घोषित! इतनी मिली रकम, जानें कौन रहा रनरअप
x
इस दौरान प्रतियोगियों को कई रोमांचक और चुनौतीपूर्ण टास्क दिए जाते थे

मुंबई। आज यानी 17 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे रियलिटी शो राइज एंड फॉल का ग्रैंड फिनाले हुआ। जिसमें अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने शानदार प्रदर्शन किया और विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। इस शो होस्ट अशनीर ग्रोवर रहे और इसका फिनाले एपिसोड अमेन एमएक्स प्लेयर और सोनी टीवी द्वारा स्ट्रीम किया गया। बता दें कि शो की शुरुआत 6 सितंबर को हुई थी।

अर्जुन बिजलानी ने कहा

अर्जुन ने अपनी जीत पर कहा कि 'राइज एंड फॉल’ ने सिखाया कि हर गिरावट, आगे बढ़ने की दिशा में एक बेहतर कदम है। यह सफर आसान नहीं था, हर दिन एक नई चुनौती मिल रही थी। उन्होंने आगे कहा कि उतार-चढ़ाव का तनाव, दोस्ती और टकराव ने मुझे ऐसे तरीके से परखा जिसकी मैंने कल्पना भी नहीं की थी। यह जीत अवास्तविक लगती है। मैं अपने साथी प्रतियोगियों सबसे अधिक आरुष और अरबाज का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मेरे नाम पर मुहर लगाई। बता दें कि अर्जुन ने 28 लाख 10 हजार रुपये की पुरस्कार राशि जीती है।

अर्जुन बिजलानी परफेक्ट विनर

दररअसल इस दौरान प्रतियोगियों को कई रोमांचक और चुनौतीपूर्ण टास्क दिए जाते थे। अर्जुन बिजलानी ने उन सबको पार करके लोगों को दिल जीत लिया। उनकी जीत पर लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं और कई लोगों का कहना है कि वो सबसे परफेक्ट विनर चुने गए हैं।

शो के रनर-अप के नाम

आरुष भोला पहले रनर-अप और अरबाज पटेल दूसरे रनर-अप रहे। बता दें कि अर्जुन बिजलानी ने शो की शुरुआत एक वर्कर के रूप में की थी, लेकिन अपनी दृढ़ता, रणनीति के बल पर उन्होंने धीरे-धीरे इस शो में अपना दबदबा बनाया।


Next Story