Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Ro-Ko: विजय हजारे में विराट-रोहित को कितनी मिलेगी सैलरी? क्या है सबके लिए BCCI के नियम

Anjali Tyagi
27 Dec 2025 11:08 AM IST
Ro-Ko: विजय हजारे में विराट-रोहित को कितनी मिलेगी सैलरी? क्या है सबके लिए BCCI के नियम
x

नई दिल्ली। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कई सालों बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी से खेल को और रोमांचक बना दिया है। भले ही यह टूर्नामेंट आईपीएल जैसा ना हो, लेकिन यह फैंस द्वारा खूब पंसद किया जाता है। ऐसे में लोगों में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर दोनों खिलाडियों की सैलरी कितनी है।

IPL और घरेलू क्रिकेट की कमाई में कितना है अंतर

विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ी हैं और आईपीएल में करोड़ों रुपये कमाते हैं, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों को उनकी स्टार वैल्यू के आधार पर नहीं, बल्कि तयशुदा नियमों के तहत भुगतान किया जाता है। यहां कोई ऑक्शन नहीं होता, बल्कि अनुभव ही सबसे बड़ा पैमाना होता है।

विजय हजारे ट्रॉफी में किसको कितनी मिलकी है सैलरी (2025-26)

बीसीसीआई ने 2025-26 सीजन के लिए खिलाड़ियों की सैलरी को तीन श्रेणियों में बांटा है।

सीनियर कैटेगरी (40 से ज्यादा लिस्ट-ए मैच)

प्लेइंग इलेवन में मौजूद खिलाड़ी को: 60,000 रुपये प्रति मैच

रिजर्व खिलाड़ी को: 30,000 रुपये प्रति मैच

मिड-लेवल कैटेगरी (21–40 मैच)

प्लेइंग इलेवन में मौजूद खिलाड़ी को: 50,000 रुपये प्रति मैच

रिजर्व खिलाड़ी को: 25,000 रुपये प्रति मैच

जूनियर कैटेगरी (0–20 मैच)

प्लेइंग इलेवन में मौजूद खिलाड़ी को: 40,000 रुपये प्रति मैच

रिजर्व खिलाड़ी को: 20,000 रुपये प्रति मैच

विराट-रोहित की कितनी सैलरी?

बता दें कि विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों 40 से अधिक लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं, इसलिए वे उच्चतम श्रेणी में आते हैं और उन्हें प्रति मैच ₹60,000 मिलते हैं। घरेलू मैच फीस अंतरराष्ट्रीय मैच फीस की तुलना में बहुत कम होती है; उदाहरण के लिए, उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय (ODI) मैच के लिए लगभग ₹6 लाख मिलते हैं। खिलाड़ियों को मैच फीस के अलावा यात्रा, भोजन और आवास के लिए भत्ते भी मिलते हैं। यानी दोनों एक लाख 20 हजार रुपये की सैलरी बना चुके हैं।

Next Story