
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Robert Vadra: रॉबर्ट...
Robert Vadra: रॉबर्ट वाड्रा को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोटिस! ED के चार्जशीट दाखिल करने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी सुनवाई, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली। रॉबर्ट वाड्रा के फिलाफ ईडी ने शिकोहपुर जमीन सौदे मामले में चार्जशीट दाखिल की है। वहीं ईडी की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए राउज एवेन्यू कोर्ट ने आज वाड्रा समेत 10 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया है। मिली जानकारी के अनुसार वाड्रा को यह नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिया गया है। वहीं इस मामले में अगली सुवाई 28 अगस्त को होगी।
सारा पैसा मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए आया था
बता दें कि 28 अगस्त वाड्रा समेत 10 अन्य लोगों से उनके पक्ष की दलीलें मांगी जाएंगी। बताया गया है कि यह मामला हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित शिकोहपुर जमीन सौदे से ताल्लुक रखता है। दरअसल, यह पूरा मामला गुरुग्राम के शिकोहपुर गांव में हुई एक जमीन डील से जुड़ा है। आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने कथित तौर पर इस जमीन की खरीद-बिक्री में मनी लॉन्ड्रिंग की। ईडी के मुताबिक, वाड्रा की कंपनी ने 2008 में 3.5 एकड़ जमीन 7.5 करोड़ रुपये में खरीदी थी और फिर 2012 में उसे एक दूसरे बिल्डर डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया। आरोप है कि यह सारा पैसा मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए आया था।
28 अगस्त को होने वाली सुनवाई काफी अहम
हालांकि इस मामले में ईडी लंबे से जांच कर रही है। ईडी ने इस मामले में ₹37.64 करोड़ की 43 संपत्तियां भी अटैच की हैं, जो रॉबर्ट वाड्रा और उनकी कंपनी से जुड़ी हुई हैं। वहीं दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का यह नोटिस रॉबर्ट वाड्रा के लिए एक बड़ी कानूनी चुनौती है। 28 अगस्त को होने वाली सुनवाई काफी अहम होगी, क्योंकि इसी के बाद यह तय होगा कि कोर्ट इस मामले में आगे क्या रुख अपनाता है।