Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बिहार में लड़कियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश से पूछे तीखे सवाल...इन घटनाओं का किया जिक्र

Shilpi Narayan
24 Jan 2026 2:30 PM IST
बिहार में लड़कियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध पर रोहिणी आचार्य ने सीएम नीतीश से पूछे तीखे सवाल...इन घटनाओं का किया जिक्र
x

पटना। बिहार में लड़कियों के खिलाफ अपराध के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस पर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में लगभग रोज बहन - बेटियों के साथ अत्याचार और यौनाचार हो रहा है, फिर भी सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। इसमें से एक घटना सारण की है, जहां नाबालिग के गर्दन में चाकू रखकर 3 युवकों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। वहीं दूसरी घटना पटना की है, जिसमें एक युवती को जिंदा जलाने की खबर सामने आई है।

बिहार में बेटियां असुरक्षित हैं

रोहिणी आचार्य ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी... ये शर्म का विषय है कि कानून के राज के आपके तमाम दावों के बावजूद बिहार में बेटियां असुरक्षित हैं। दुःखद सच्चाई ये है कि सरकार की संवेदनहीनता, महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकारी - प्रशासनिक उदासीनता और नाकामी की वजह से बहन - बेटियों के लिए बिहार तनिक भी सुरक्षित नहीं रह गया है। हैरानी की बात है कि पूरे प्रदेश में लगभग रोज बहन - बेटियों के साथ अत्याचार - दुराचार - यौनाचार हो रहा है , फिर भी सरकार गहरी नींद में सोई हुई है।

यौन अपराध की घटनाएं खत्म होने का नाम क्यों नहीं ले रही हैं?

बता दें कि रोहिणी ने CM से पूछा कि ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिहार में अपराधियों को कानून का रत्तीभर भी भय नहीं है ? आपके तमाम निर्देशों के बावजूद बेटियों के प्रति हिंसक व यौन अपराध की घटनाएं खत्म होने का नाम क्यों नहीं ले रही हैं? क्या बिहार में अपराधियों के बीच ये धारणा कायम हो चुकी है कि वो अपराध करने के बाद भी बड़ी आसानी से बच जाएंगे? रोहिणी आचार्य ने तस्वीर के माध्यम से दो घटनाओं का जिक्र किया है।

Next Story