Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रोहित शर्मा बने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रांड एंबेसडर, ICC ने पहली बार एक्टिव प्लेयर को दी ये जिम्मेदारी

DeskNoida
26 Nov 2025 3:00 AM IST
रोहित शर्मा बने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ब्रांड एंबेसडर, ICC ने पहली बार एक्टिव प्लेयर को दी ये जिम्मेदारी
x
यह टूर्नामेंट का 10वां संस्करण होगा, जो भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भारत के पूर्व कप्तान और 'हिटमैन' रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। यह टूर्नामेंट का 10वां संस्करण होगा, जो भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 7 फरवरी से 8 मार्च 2026 तक खेला जाएगा। ICC चेयरमैन जय शाह ने मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी करते हुए रोहित की नियुक्ति की घोषणा की। रोहित ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत को 11 साल बाद ICC ट्रॉफी दिलाई थी, और वे अब तक के सभी नौ संस्करणों में खेल चुके हैं।

ICC का ऐतिहासिक फैसला: पहली बार एक्टिव प्लेयर को ब्रांड एंबेसडर

ICC ने पहली बार किसी एक्टिव क्रिकेटर (जिन्होंने पूर्ण संन्यास नहीं लिया हो) को टी20 वर्ल्ड कप का ब्रांड एंबेसडर बनाने का फैसला किया है। रोहित ने 2024 टूर्नामेंट जीतने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) से संन्यास ले लिया था, लेकिन वे वनडे क्रिकेट में सक्रिय हैं। मई 2025 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट लिया। टी20I में रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा – उन्होंने 32.01 की औसत और 140.89 के स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए, जिसमें 5 शतक शामिल हैं।

रोहित ने अपनी नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भारत में टूर्नामेंट का लौटना शानदार है। ब्रांड एंबेसडर के रूप में इससे जुड़ना मेरे लिए सम्मान की बात है। सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं, उम्मीद है वे भारत की मेहमाननवाजी का लुत्फ उठाएंगे और यादगार पल ले जाएंगे।”

जय शाह की तारीफ: रोहित से बेहतर कोई नहीं

ICC चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि रोहित शर्मा भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के टूर्नामेंट एंबेसडर हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान और सभी नौ संस्करणों में खेलने वाले खिलाड़ी से बेहतर इस इवेंट का प्रतिनिधित्व कोई नहीं कर सकता।” कार्यक्रम में रोहित के अलावा भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और हरमनप्रीत कौर भी मौजूद रहीं।

शेड्यूल का हाइलाइट: भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कोलंबो में

टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जो चार ग्रुपों में बंटी होंगी। कुल 55 मैच दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई (भारत) और कोलंबो, कैंडी (श्रीलंका) के स्टेडियमों में खेले जाएंगे। ग्रुप ए में भारत और पाकिस्तान को एक साथ रखा गया है। दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी टीमें 15 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत का ग्रुप ए में अमेरिका, नीदरलैंड्स और नामीबिया के साथ मुकाबला होगा।

यह टूर्नामेंट सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की टाइटल डिफेंस का भी मौका होगा, जहां अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी पहली बार विश्व कप में डेब्यू कर सकते हैं। रोहित की नियुक्ति से टूर्नामेंट को वैश्विक स्तर पर और ज्यादा उत्साह मिलेगा, खासकर भारत में जहां क्रिकेट की दीवानगी चरम पर है।

Next Story