Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

BCCI की मीटिंग में रोहित शर्मा से छिनी गई कप्तानी, वनडे में भी शुभमन गिल को सौंपी गई कप्तानी

Anjali Tyagi
4 Oct 2025 3:58 PM IST
BCCI की मीटिंग में रोहित शर्मा से छिनी गई कप्तानी, वनडे में भी शुभमन गिल को सौंपी गई कप्तानी
x
रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। दोनों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस महीने होने वाली सीरीज के लिए आज BCCI ने भारतीय टीम का एलान कर दिया है। बता दें कि रोहित शर्मा की जगह अब युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को वनडे टीम की कप्तानी सौंप दी गई है। अब दो फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल को सौंप दी गई है। इस मीटिंग के बाद ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया है। हालांकि, रोहित शर्मा और सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं। दोनों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

19 अक्टूबर को खेला जाएगा मैच

शुभमन गिल बतौर कप्तान वनडे में पहला मैच 19 अक्टूबर को खेलेंगे। जहां आमने-सामने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में भिड़त होगी। इसके बाद एडिलेड में 23 अक्टूबर को दूसरा वनडे मैच होगा। वहीं तीसरा व अंतिम वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा।

श्रेयस अय्यर को मिलीं उपकप्तान की जिम्मेदारी

बता दें कि मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वनडे में उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रोहित की जगह वनडे में श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी जाएगी, लेकिन फिलहाल शुभमन गिल के नाम पर ही अंतिम मुहर लगी है।

रोहित-विराट भी वनडे टीम में शामिल

जानकारी के मुताबिक भले ही BCCI ने रोहित को कप्तानी से हटा दिया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है। इस टीम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी जगह मिली है। हालांकि हार्दिक पांड्या इस टीम का हिस्सा नहीं है। ऑलराउंडर के रूप में नितीश कुमार रेड्डी को चुना गया है।

प्लेंयिग 11

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) और यशस्वी जयसवाल।

Next Story